जनता की सेवा के लिए खट्टर सरकार ने हिसार को दी करोड़ो रुपयों की सौगात, दर्जन भर से अधिक मांगों को दी मंजूरी

  1. Home
  2. HARYANA
  3. HISAR

जनता की सेवा के लिए खट्टर सरकार ने हिसार को दी करोड़ो रुपयों की सौगात, दर्जन भर से अधिक मांगों को दी मंजूरी

जनता की सेवा के लिए खट्टर सरकार ने हिसार को दी करोड़ो रुपयों की सौगात, दर्जन भर से अधिक मांगों को दी मंजूरी


हिसार । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को नलवा विधानसभा क्षेत्र के लिए करोड़ों रुपये की कई विकास परियोजनाओं की घोषणा की. ग्राम मंगाली में श्री कृष्ण गौशाला के 17वें वार्षिक महोत्सव एवं गौ-भागवत कथा समारोह में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा द्वारा रखी गई एक दर्जन से अधिक मांगों को मंजूरी दी गयी. मुख्यमंत्री ने मंगाली की पांच पंचायतों में विकास कार्यों के लिए 4 करोड़ रुपये की राशि की भी घोषणा की. इसके अलावा माननीय मुख्यमंत्री द्वारा गौशाला प्रबंधन को 21 लाख रुपये और रु. कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, जेपी दलाल, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा और राज्यसभा सांसद डॉ. डीपी वत्स को विभिन्न कार्यों के लिए 11-11 लाख. गौ-भक्त राजेंद्र गावड़िया द्वारा गौशाला के लिए 21 लाख रुपये की राशि की घोषणा भी की गई थी.

ये की घोषणाए

समारोह में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा की मांगों को स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बांसडार माइनर और सैहदवा माइनर के पुनर्निर्माण की घोषणा की. इसके अलावा 15 करोड़ रुपये की लागत से गरनपुरा माइनर का रीमॉडलिंग, 1.5 करोड़ रुपये की लागत से ओपी जिंदल माइनर के विभिन्न कार्य किए जाएंगे. ओपी जिंदल माइनर पर पहले भी 40 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई थी, नए कार्यों के बाद इस माइनर से आखिरी टेल तक किसानों को पानी उपलब्ध होगा. इसी तरह मंगाली वाटर वर्क्स को मिरकन माइनर की जगह सिवानी फीडर से जोड़ने की मांग को भी स्वीकार कर लिया गया है.

मुख्यमंत्री ने मंगाली में मौसमी खरीद केंद्र शुरू करने, 22.50 करोड़ रुपये की लागत से कैमरी से सैहदवा सड़क का पुनर्निर्माण, 3.5 करोड़ रुपये की लागत से मंगाली से रावतखेड़ा सड़क को चौड़ा और मजबूत करने की घोषणा की. उन्होंने 3.5 करोड़ रुपये की लागत से गंगवा से कैमरी सड़क के पुनर्निर्माण, 2.5 करोड़ रुपये की लागत से सहदवा से गरनपुर सड़क और 2 करोड़ रुपये की लागत से सिहदवा-गरनपुरा सड़क से दुबेता सड़क की मरम्मत की मांग को भी मंजूरी दी. .

राजकीय महाविद्यालय का किया शिलान्यास

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राजकीय महाविद्यालय मंगाली का शिलान्यास भी किया और क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात दी. उन्होंने कहा कि इस कॉलेज के बनने से मंगाली की पांचों पंचायतों को ही नहीं बल्कि पूरे नलवा विधानसभा क्षेत्र के छात्रों को शिक्षा के लिए दूर-दूर तक नहीं जाना पड़ेगा. मुख्यमंत्री ने कॉलेज के शीघ्र निर्माण के लिए भी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. इस अवसर पर सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के कर्मियों एवं लोक कलाकार कुलदीप जांगड़ा द्वारा हरियाणा की विकास गाथा पर आधारित गीत का लोकार्पण भी किया गया.

शहीद स्मारक पर अमर शहीदों को भी श्रद्धांजलि

मंगाली में आयोजित कार्यक्रमों के अलावा मुख्यमंत्री मनोहर लाल 1857 की क्रांति और उसके बाद के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले मांगली के शहीदों की स्मृति में बने स्मारक पर पहुंचे. अमर शहीदों को नमन करते हुए उन्होंने स्मारक के सौंदर्यीकरण के लिए 42 लाख रुपये की घोषणा की.

गौशाला में लगेगा सोलर प्लांट

मुख्यमंत्री ने श्री कृष्ण गौशाला और गौ-भागवत कथा के 17वें वार्षिक उत्सव को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2021 में गौशालाओं को प्रोत्साहित करने के लिए 13 करोड़ रुपये दिए गए थे. इस वर्ष भी सरकार द्वारा गौशालाओं के विभिन्न कार्यों के लिए 13 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. गौशालाओं में बिजली की समुचित व्यवस्था के लिए सोलर प्लांट लगाए जा रहे हैं.उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा गौशालाओं में बनने वाले शेड और चारे के प्रबंधन के बजट को बढ़ाकर 50 करोड़ रुपये कर दिया गया है.

Around The Web

Uttar Pradesh

National