गोहाना में पुलिस की चार टीमों ने होटलों व रेस्तरां में मारे छापे

  1. Home
  2. HARYANA
  3. GOHANA

गोहाना में पुलिस की चार टीमों ने होटलों व रेस्तरां में मारे छापे

गोहाना में पुलिस की चार टीमों ने होटलों व रेस्तरां में मारे छापे


गोहाना में पुलिस की चार टीमों ने होटलों व रेस्तरां में मारे छापे
 गोहाना:
 शहर थाना गोहाना पुलिस ने गोहाना में चल रहे होटलों व रेस्तरां में मंगलवार को छापे मारे। थाना प्रभारी सवित के नेतृत्व में चार टीमों ने कार्रवाई को अंजाम दिया। टीमों ने होटलों व रेस्तरां में रिकार्ड की जांच की। कुछ होटलों से विजिटर का रिकार्ड दर्ज करने वाले रजिस्टरों को कब्जे में लिया गया।  छापे के दौरान पुलिस को कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली। संचालकों को सीसीटीवी चालू हालत में रखने और उनके यहां आकर रुकने वालों का रिकार्ड रखने के निर्देश दिए।
 मुरथल में ढाबों और कुंडली में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार के मामले सामने आने पर शहर थाना गोहाना की पुलिस ने भी क्षेत्र में होटल व रेस्तरां संचालकों पर निगरानी बढ़ा दी है। मंगलवार को थाना के प्रभारी सवित के नेतृत्व में चार टीमों ने एक साथ अलग-अलग जगह पहुंच कर होटलों व रेस्तरां में छापे मारे। पुलिस की कार्रवाई के दौरान होटलों व रेस्तरां के आसपास में लोगों की भीड़ लग गई। थाना प्रभारी ने होटल व रेस्तरां संचालकों को निर्देश दिए कि किसी भी व्यक्ति को कमरा किराये पर देने पर उसका रिकार्ड जरूर रखें और उनकी कोई एक आइडी की फोटोकापी जरूर लें। अगर कोई व्यक्ति संदिग्ध लगे तो पुलिस को सूचना दें। सीसीटीवी को चालू रखा जाए। थाना प्रभारी ने कहा कि सप्ताह में किसी एक दिन पुलिस होटलों व रेस्तरां में पहुंच कर जांच करेगी।

Around The Web

Uttar Pradesh

National