GOHANA में भी ब्लैक फंगस की दस्तक

  1. Home
  2. HARYANA
  3. GOHANA

GOHANA में भी ब्लैक फंगस की दस्तक

GOHANA में भी ब्लैक फंगस की दस्तक


एक मरीज में ओर ब्लैक फंगस की पुष्टि, कुल चार की हुई सर्जरी
गोहाना:
 बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कालेज के कोविड विशेष अस्पताल में सोमवार को एक ओर मरीज में ब्लैक फंगस की पुष्टि हो गई। अब यहां फंगस के दो रोगी हो गए हैं जबकि पांच संदिग्ध मरीजों का उपचार चल रहा है। इनमें से चार मरीजों की सर्जरी की जा चुकी है। चिकित्सक सभी की सर्जरी सफल बता रहे हैं।
 मेडिकल कालेज के कोविड विशेष अस्पताल में सोनीपत और पानीपत से अब तक ब्लैक फंगस के सात संदिग्ध रोगियों को रेफर किया गया है। टेस्ट के आधार पर अधिकारियों ने पहले एक मरीज में फंगस की पुष्टि की थी जबकि संदिग्ध माने गए। मंगलवार को एक ओर मरीज में फंगस की पुष्टि की गई। अब यहां ब्लैक फंगस से संक्रमित दो मरीज हो गए हैं। पांच संदिग्धों का उपचार चल रहा है। अब तक यहां दोनों संक्रमितों और दो संदिग्धों का आपरेशन किया गया है। इन मरीजों की नाक व आंख की सर्जरी की गई है। इनमें दो मरीज सोनीपत और दो मरीज पानीपत के हैं।

अस्पताल में ब्लैक फंगस से संक्रमित दो मरीज हो गए हैं जिनकी सर्जरी हो चुकी है। पांच संदिग्ध मरीज हैं जिनमें दो में संक्रमण का खतरा बढऩे पर उनके नाक व आंख की सर्जरी की गई।
डा. धीरज, प्रवक्ता बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कालेज

Around The Web

Uttar Pradesh

National