जाम में फसे कांग्रेस के 4 विधायक

  1. Home
  2. HARYANA
  3. GOHANA

जाम में फसे कांग्रेस के 4 विधायक

जाम में फसे कांग्रेस के 4 विधायक


जाम में विधानसभा की याचिका कमेटी के विधायक व अधिकारी फंसे
गोहाना:
 गांव बुटाना के ग्रामीणों ने बिजली की समस्या को लेकर गांव में गोहाना-जींद रोड पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें शेड्यूल के अनुसार बिजली नहीं मिल रही हैं। ग्रामीणों के जाम लगाने के कुछ देर बार हरियाणा विधानसभा की याचिका कमेटी में शामिल विधायक व अधिकारी मौके पर पहुंच गए और जाम में फंस गए। विधायकों और अधिकारियों ने ग्रामीणों से बातचीत की। बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता धर्मबीर सिंह छिक्कारा ने जल्द समस्या का समाधान करवाने का आश्वासन दिया, जिस पर जाम खोल दिया गया। करीब 20 मिनट तक यातायात बाधित रहा।
 गांव बुटाना के ग्रामीणों ने शनिवार दोपहर करीब 12 बजे गांव में 33 केवी के सब स्टेशन के सामने गोहाना-जींद रोड पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने सड़क पर ट्रैक्टर खड़ा करके और लक्कड़ डाल कर जाम लगाया। ग्रामीणों ने कहा कि चार दिन से गांव में बिजली की किल्लत बनी हुई है। गांव में शेड्यूल के अनुसार बिजली नहीं मिल रही है। रात को अघोषित कट लगते हैं जिससे ग्रामीण चैन की नींद नहीं सो पाते पाते हैं। हरियाणा विधानसभा कमेटी की याचिका कमेटी के विधायक जगबीर सिंह मलिक, गीता भुक्कत, शकुंतला खटक, उनके साथ बरोदा हलका के विधायक इंदुराज नरवाल और अधिकारी गांवों में जलभराव वाले क्षेत्र का निरीक्षण करने जा रहे थे। जब ग्रामीणों ने जाम लगाया उसके करीब 10 मिनट बाद कमेटी मौके पर पहुंच गई और जाम में फंस गई। विधायक जगबीर सिंह मलिक व इंदुराज नरवाल ने ग्रामीणों से बातचीत की। कमेटी के साथ बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता धर्मबीर सिंह छिक्कारा भी थे और उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि बिजली समस्या को लेकर उनके पास किसी ने शिकायत नहीं की। अगर समस्या थी तो उन्हें बताना चाहिए था और जाम लगाना ठीक नहीं है। छिक्कारा ने ग्रामीणों को शेड्यूल के अनुसार बिजली सप्लाई देने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया।

Around The Web

Uttar Pradesh

National