सोसायटी सदस्यों ने सार्वजनिक स्थानों पर रोपे पौधे

  1. Home
  2. HARYANA
  3. GOHANA

सोसायटी सदस्यों ने सार्वजनिक स्थानों पर रोपे पौधे

सोसायटी सदस्यों ने सार्वजनिक स्थानों पर रोपे पौधे


सोसायटी सदस्यों ने सार्वजनिक स्थानों पर रोपे पौधे
गोहाना:
 युवा जनशक्ति चैरिटेबल सोसायटी द्वारा शनिवार को गांव कटवाल में पौधारोपण अभियान चलाया गया। गांव में सार्वजनिक स्थान मंदिर, श्मशान भूमि, सरकारी अस्पताल व विद्यालय और तालाब के किनारे पौधे रोपे गए। सोसायटी सदस्यों ने बड़, पीपल, नीम, जामुन व अन्य किस्मों के 110 पौधे रोपे। पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री-गार्ड भी लगाए गए।
 सोसायटी के सचिव डा. मोहित ने कहा कि कोरोना काल में जो हालत बने उससे आक्सीजन की उपयोगिता बढ़ गई है। आक्सीजन की कमी को देखते हुए मुख्यत बड़, पीपल व नीम के पौधे लगाए गए। पौधारोपण अभियान की अध्यक्षता सोसायटी के अध्यक्ष अंकित दुहन ने की। दुहन ने बताया कि सोसायटी द्वारा गांव को हराभरा बनाने का बेड़ा उठाया गया है। पौधारोपण अभियान के तहत सोसायटी करीब 4350 पौधे लगा चुकी है। पौधों की देखभाल की जा रही है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाने की जिम्मेदारी केवल सरकार व प्रशासन की ही नहीं है हमें भी अपनी जिम्मेदारी पूरी करने के लिए आगे आना चाहिए। सोसायटी सदस्यों ने शहीद उधम सिंह को उनकी जयंती पर नमन किया। इस मौके पर राजेंंद्र, दिनेश, रोशन, नरेश, नान्हा, रवि वत्स, सुमित, मोनू, आशीष आदि मौजूद रहे। 

Around The Web

Uttar Pradesh

National