वैक्सीन लगवाओ,ज्यादा ब्याज पाओ सेंट्रल बैंक की स्कीम

  1. Home
  2. NATIONAL

वैक्सीन लगवाओ,ज्यादा ब्याज पाओ सेंट्रल बैंक की स्कीम

वैक्सीन लगवाओ,ज्यादा ब्याज पाओ सेंट्रल बैंक की स्कीम


क्या है यह खास स्कीम?

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने इम्यून इंडिया डिपॉजिट स्कीम नाम से एक खास फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम लॉन्च की है। यह स्कीम केवल उन लोगों के लिए है जिन्होंने कोविड वैक्सीन लगवा ली है। इस स्कीम के तहत वैक्सीन लगवाने वालों को फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) कराने पर मौजूदा रेट से 0.25% ज्यादा लाभ मिलेगा। जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई है, वे इस स्कीम का लाभ नहीं ले सकते हैं।

सीमित अवधि के लिए है ऑफर

बैंक ने सोशल मीडिया पोस्ट में इस स्कीम की जानकारी दी है। बैंक ने कहा है कि इस स्कीम की मैच्योरिटी अवधि 1,111 दिन है और यह स्कीम सीमित अवधि के लिए लॉन्च की गई है। इस स्कीम के तहत वैक्सीन लगवाने वाले सीनियर सिटीजंस को डिपॉजिट कराने पर 0.50% ज्यादा ब्याज मिलेगा। बैंक का कहना है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगवाने को प्रेरित करने के लिए यह स्कीम लॉन्च की गई है।

एफडी पर 5.1% तक की ब्याज दे रहा है सेंट्रल बैंक

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया इस समय 7 दिन से लेकर 10 साल तक की फिक्स्ड डिपॉजिट की सुविधा उपलब्ध करा रहा है। इसके तहत बैंक 2.75 से लेकर 5.1% तक की ब्याज देता है। 8 जनवरी 2021 से बैंक अवधि के अनुसार निम्नलिखित ब्याज दे रहा है

अवधि ब्याज दर (%)
7-14 दिन 2.75
15-30 दिन 2.90
31-45 दिन 2.90
46-59 दिन 3.25
60-90 दिन 3.25
91-179 दिन 3.90
180-270 दिन 4.25
271-364 दिन 4.25
1 साल से ज्यादा 2 साल से कम 4.90
2 साल से ज्यादा 3 साल से कम 5.00
3 साल से ज्यादा 5 साल से कम 5.10
5 साल से ज्यादा 10 साल तक 5.10

लगातार दूसरे दिन 1.60 लाख से ज्यादा मरीज

देश में कोरोना की रफ्तार डराने वाली है। सोमवार को 1 लाख 60 हजार 694 नए मरीज मिले। 96,727 ठीक हुए और 880 की मौत हो गई। यह लगातार दूसरा दिन था जब नए मरीज 1 लाख 60 हजार से ज्यादा मिले। एक दिन पहले रविवार को 1 लाख 59 हजार 914 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। देश में अब तक करीब 1.37 करोड़ लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 1.22 करोड़ ठीक हो चुके हैं। 1 लाख 71 हजार 89 ने जान गंवाई है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National