गोहाना की पुलिस ने सट्टे बाज को किया काबू

  1. Home
  2. HARYANA
  3. SONIPAT

गोहाना की पुलिस ने सट्टे बाज को किया काबू

गोहाना की पुलिस ने सट्टे बाज को किया काबू


सट्टेबाज को किया काबू
गोहाना:
 शहर थाना गोहाना की पुलिस ने सट्टेबाज उत्तम नगर निवासी विजय कुमार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उससे 3250 रुपये बरामद किए।
 हवलदार संजीव पुलिस की टीम के साथ शहर में बरोदा रोड गश्त कर रहे थे। पुलिस की टीम जब मोर चौक के निकट पहुंची तो एक युवक सट्टा लगवा रहा था। पुलिस ने नकली ग्राहक बना कर युवक के पास भेजा। इसके बाद टीम ने उसे काबू कर लिया। आरोपित की पहचान उत्तम नगर निवासी विजय कुमार के रूप में हुई।

जुआरियों एवं सट्टेबाजों की धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत अलग-अलग घटनाओं में सट्टेबाज चढे पुलिस के हत्थे, मौका से 11340 रूपये बरामद
   
   जिले के वाहन चोरी निरोधक स्टाफ सोनीपत की पुलिस ने जुआरियों को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी जोगेन्द्र उर्फ कूकू पुत्र अंकित निवासी इण्डियन कालोनी, संजय पुत्र कृष्ण व मजाबीर पुत्र लक्ष्मण निवासी गढी ब्राहमणान शहर सोनीपत के रहने वाले है।
   इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि वाहन चोरी निरोधक स्टाफ सोनीपत में नियुक्त मुख्य सिपाही नरेश ने अपनी पुलिस टीम के साथ अपराधियों एंव असामाजिक तत्वों की खोजबीन करते हुये सार्वजनिक स्थान गढी ब्राहमणान सोनीपत की सीमा से अवैध रूप से ताश के पत्तों के माध्यम से जुआ खेलते हुये उक्त आरोपियों जोगेन्द्र उर्फ कूकू पुत्र अंकित निवासी इण्डियन कालोनी, संजय पुत्र कृष्ण व मजाबीर पुत्र लक्ष्मण निवासी गढी ब्राहमणान शहर सोनीपत को रंगे हाथों गिरफतार किया है। मौका से 10270 रूपये अवैध जुऐ की धनराशी को भी बरामद किया गया। गिरफतार आरोपी के विरूद्ध जुआं अधिनियम के अन्तर्गत थाना शहर सोनीपत में अभियोग दर्ज किया गया।
.......................................................
दूसरी घटना मेः- जिले के वाहन चोरी निरोधक स्टाफ सोनीपत की पुलिस ने सट्टेबाज को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी जयभगवान पुत्र रामफल निवासी मुरथल जिला सोनीपत का रहने वाला है।
   इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि वाहन चोरी निरोधक स्टाफ सोनीपत में नियुक्त मुख्य सिपाही राजेश ने अपनी पुलिस टीम के साथ अपराधियों एंव असामाजिक तत्वों की खोजबीन करते हुये सार्वजनिक स्थान गांव मुरथल की सीमा से अवैध रूप से सट्टेबाजी का धन्धा करते हुये उक्त आरोपी जयभगवान पुत्र रामफल निवासी मुरथल को रंगे हाथों गिरफतार किया है। मौका से 1070 रूपये अवैध सट्टेबाजी की धनराशी को भी बरामद किया गया। गिरफतार आरोपी के विरूद्ध जुआं अधिनियम के अन्तर्गत थाना मुरथल में अभियोग दर्ज किया गया। यह अभियान भविष्य में भी निरन्तर जारी रहेगा।

Around The Web

Uttar Pradesh

National