पेंशन को लेकर ख़ुशख़बरी : सरकार ने बनाया नया प्लान, NPS के तहत अब मिलेगा गारंटीड रिटर्न

  1. Home
  2. DELHI

पेंशन को लेकर ख़ुशख़बरी : सरकार ने बनाया नया प्लान, NPS के तहत अब मिलेगा गारंटीड रिटर्न

पेंशन को लेकर ख़ुशख़बरी : सरकार ने बनाया नया प्लान, NPS के तहत अब मिलेगा गारंटीड रिटर्न


नई दिल्ली । देशभर के लाखों पेंशनर्स के लिए एक बहुत ही शानदार स्कीम आ रही है. पेंशन रेगुलेटर PFRDA, नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) के तहत मिनिमम अश्योर्ड रिटर्न स्कीम लेकर आने वाला है. आइए विस्तार से जानकारी हासिल करते हैं

 PFRDA नियुक्त करेगा सलाहकार

पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ने इस स्कीम को डिजाइन करने के लिए सलाहकारों से सुझाव मंगवाए है. इस स्कीम को लेकर पिछले साल PFRDA के अध्यक्ष सुप्रतिम दास बंद्योपाध्याय ने कहा था कि ‘इस बारे में पेंशन फंड्स और एक्चुरियल फर्मों से बातचीत चल रही है.

इस बातचीत के आधार पर ही इस योजना का रोड़मैप तैयार किया जाएगा. PFRDA कानून के तहत एक न्यूनतम सुनिश्चित रिटर्न की योजना शुरू करने की अनुमति है. पेंशन फंड योजनाओं के तहत मैनेज किए जा रहे फंड को मार्क-टू-मार्केट किया जाता है. जाहिर है, इसमें कुछ उतार-चढ़ाव होते रहते हैं. इनका मूल्यांकन बाजार की स्थिति को देखकर होता है.

सलाहकारों का होगा ये काम

PFRDA एक्ट के निर्देशों के मुताबिक, NPS के तहत सब्सक्राइबर एक ऐसी स्कीम चुने जो ‘मिनिमम अश्योर्ड रिटर्न’ दे. इस तरह की योजना को रेगुलेटर के साथ रजिस्टर्ड पेंशन फंड द्वारा पेश करना होगा. इस तरह सलाहकारों का काम पेंशन फंड द्वारा मौजूदा और संभावित सब्सक्राइबर्स के लिए ‘मिनिमम अश्योर्ड रिटर्न’ योजना तैयार करना होगा.

ऐसी स्कीम अब तक नहीं बनीं

PFRDA ने नेशनल पेंशन स्कीम और अटल पेंशन योजना को बनाने और फीचर्स जोड़ने में बहुत काम किया है, लेकिन ये सभी सेंटर गवर्मेंट की योजनाएं हैं. PFRDA जो स्कीम लाने की तैयारी कर रहा है, वह उसकी अपनी पहली वास्तविक स्कीम होगी. ये खास इसलिए भी होगी कि PFRDA अभी तक ऐसी कोई गारंटी वाली स्कीम नहीं चलाता है. PFRDA का कहना है कि पेंशन की इस योजना की गारंटी बाजार से जुड़ी होगी. फंड मैनेजरों को ही निवेश पर मिलने वाले मुनाफे में से गारंटी वाले हिस्से को तय करना होगा.

Around The Web

Uttar Pradesh

National