Google Pay भारतीय यूजर्स के लिए ला सकता है एक नया धांसू फीचर, 6.35% के दर पर कर सकेंगे FD, पढ़े पूरी खबर

  1. Home
  2. NATIONAL

Google Pay भारतीय यूजर्स के लिए ला सकता है एक नया धांसू फीचर, 6.35% के दर पर कर सकेंगे FD, पढ़े पूरी खबर

Google Pay भारतीय यूजर्स के लिए ला सकता है एक नया धांसू फीचर, 6.35% के दर पर कर सकेंगे FD, पढ़े पूरी खबर


Google जल्द ही भारतीय यूज़र्स को अपने डिजिटल पेमेन्ट ऐप Google Pay के माध्यम से FD (Fix Deposit) खोलने की अनुमति देने वाला है। यह भारतीय फिनटेक स्टार्टअप के साथ Google की हाल ही में घोषित साझेदारी होगी। Mashable द्वारा इस बारे में कहा गया कि Google पे शुरू में अपने युजर्स के इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक की FDs को एक वर्ष तक के लिए पेश करेगा। बाद में, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक जैसे अन्य बैंकों के भी जल्द ही इस लिस्ट में शामिल होने की उम्मीद है।

6.5 की होगी ब्याज दर:

Mashable की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने FD की इस सुविधा का विवरण करते हुए यह बताया गया है कि गूगल पे ने 7-29 दिन, 30-45 दिन, 46-90 दिन, 91-180 दिन, 181-364 दिन और 365 दिनों की समय अवधि शामिल की है जिसमें सबसे छोटी समय अवधि के लिए 3.5% ब्याज दर से लेकर एक साल की समय अवधि के लिए 6.35% का ब्याज दर रखा गया है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National