Haryana ; कामनवेल्थ गेम्स में जितने वाले खिलाड़ियों को सरकार देगी 25 करोड़ के साथ सरकारी नौकरी

  1. Home
  2. HARYANA
  3. CHANDIGARH

Haryana ; कामनवेल्थ गेम्स में जितने वाले खिलाड़ियों को सरकार देगी 25 करोड़ के साथ सरकारी नौकरी

Haryana ; कामनवेल्थ गेम्स में जितने वाले खिलाड़ियों को सरकार देगी 25 करोड़ के साथ सरकारी नौकरी


K9Media

Chandigarh:

हरियाणा को कुल 20 मेडल मिले। इनमें से 17 खिलाड़ियों ने मेडल जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है। इसके अलावा, तीन मेडल जीतने में हरियाणा के खिलाड़ियों ने टीम का हिस्सा बनकर सहयोग किया।

बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में पदकों की झड़ी लगाने वाले हरियाणा के खिलाड़ियों का 16 अगस्त को गुरुग्राम में हरियाणा सरकार सम्मान करेगी। इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर खिलाड़ियों को 25 करोड़ रुपये की नकद राशि के इनाम के साथ-साथ सरकारी नौकरी का ऑफर लेटर भी देंगे। गुरुग्राम के सेक्टर- 44 स्थित ऐपेरेल हाउस में होने वाले इस कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 

गौर हो कि इस बार हरियाणा से 43 खिलाड़ी राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लेने गए थे। हरियाणा को कुल 20 मेडल मिले। इनमें से 17 खिलाड़ियों ने मेडल जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है। इसके अलावा, तीन मेडल जीतने में हरियाणा के खिलाड़ियों ने टीम का हिस्सा बनकर सहयोग किया। देश को कुल 55 मेडल हासिल हुए हैं, जिसमें 18 गोल्ड, 15 सिल्वर और 22 ब्रांज मेडल शामिल हैं। 
राष्ट्रमंडल खेलों में महिला हॉकी टीम में भी हरियाणा आठ महिलाएं हरियाणा की रहीं, जबकि पुरुष हॉकी में हरियाणा के दो खिलाड़ी शामिल रहे थे। खेल निदेशक पंकज नैन ने बताया कि प्रदेश सरकार राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को स्वर्ण पदक के लिए डेढ़ करोड़, रजत पदक के लिए 75 लाख और कांस्य पदक के लिए 50 लाख रुपये देगी। साथ ही चौथे स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों को 15-15 लाख और राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को साढ़े सात लाख रुपये दिए जाएंगे। 

Around The Web

Uttar Pradesh

National