HARYANA POLICE में ASI के बेटे ने AUSTRALIA गाडे झंडे

  1. Home
  2. HARYANA
  3. YAMUNANAGAR

HARYANA POLICE में ASI के बेटे ने AUSTRALIA गाडे झंडे

HARYANA POLICE में ASI के बेटे ने AUSTRALIA गाडे झंडे


REPORT HARISH KOHLI YAMUNANAGAR
यमुनानगर पुलिस में तैनात एएसआई के बेटे ने जेम्स कुक ब्रिसबेन यूनिवर्सिटी ऑस्ट्रेलिया  के आईटी सेक्टर साइबर सेक्युरिटी के सेकंड ईयर बैच में किया टॉप।जिसके बाद उनके घर बधाई देने वालो का तांता लग गया।टॉप करने वाले रणधीर कौशिक के घरवालों ने बताया कि वो बचपन से ही पढ़ाई में होनहार है ।पिछले वर्ष में वो पूरे बैच में टॉप था और इस बार भी टॉप किया है उसने न सिर्फ हमारा बल्कि पूरे जिले प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है।

HARYANA POLICE में ASI के बेटे ने AUSTRALIA गाडे झंडे

हम आपको बता दे कि इकनोमिक सेल जगाधरी में एएसआई पवन कुमार कौशिक तैनात है  व उनकी पत्नी कविता कौशिक  एस्ट्रोलॉजिस्ट है। उन्होंने बताया कि उनके बेटे रणधीर कौशिक ने जेम्स कुक ब्रिसबेन ऑस्ट्रेलिया यूनिवर्सिटी के सेकंड ईयर के बैच में टॉप किया है। इस खुशी पर घर में बधाई देने वालों का तांता लगा है। कविता ने बताया कि उनका बेटा रणधीर स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल सेक्टर सत्रह का छात्र रहा है। यहां पर भी वह टॉप रहा। अब ऑस्ट्रेलिया में भी टॉप आया है। पिछले साल टॉप आने की वजह से ऑस्ट्रेलिया सरकार ने बेटे को लाखों रुपए की स्कॉलरशिप दी थी। वही पवन कौशिक ने बताया कि इसके पीछे रणधीर की 2 बहने अनामिका आकांक्षा का भी अहम रोल है। उसके जीवन में इन दोनों की भी प्रेरणा भूमिका रखती है।

HARYANA POLICE में ASI के बेटे ने AUSTRALIA गाडे झंडे

वही रणधीर के पिता एएसआई पवन ने बताया कि उन्हें फोन पर उनके बेटे ने ये खुशी की खबर दी जिसके बाद से ही आसपड़ोस के लोग और रिश्तेदार बधाई दे रहे है ।मुझे गर्व महसूस हो रहा है।बेटा जहां शिक्षा में अव्वल है वही संस्कारों में भी। उन्होंने बताया कि बेटे को ऑस्ट्रेलिया गए 3 साल हो गए हैं। आईटी 3 साल की है उसके बाद 2 साल का वर्क है। घर पर खुशी जाहिर करने आए पड़ोसियों ने बधाई देने के साथ साथ रणधीर की जमकर तारीफ की और बताया कि आज मेहनत के दम पर उसने टॉप किया है। 
रणधीर अभी विदेश में ही पढ़ाई कर रहा है लेकिन उसकी मेहनत और बैच में  टॉप आने पर घर मे खुशी का माहौल है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National