विधायक नैना चौटाला का बाढड़ा हल्का वासियों को बड़ा तोहफा
नैना चौटाला के प्रयासों से ग्रामीणों की दशको पुरानी मांगे हुई पूरी, श्यामकलां से कुडल बास, टिकान से कपूरी धाम सहित 7 सड़कों के निर्माण को मिली मंजूरी
विधायक नैना चौटाला का बाढड़ा हल्का वासियों को बड़ा तोहफा, 15.7 करोड़ से 7 ग्रामीण सड़कों का होगा निर्माण
चरखी दादरी, 14 फरवरी: विधायक नैना सिंह चौटाला द्वारा बाढड़ा हल्के को विकास के दृष्टिकोण से प्रदेश भर में अव्वल बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के सार्थक परिणाम अब धरातल पर नजर आने लगे हैं। विधायक नैना चौटाला द्वारा लगातार की जा रही मांग पर स्वीकृति प्रदान करते हुए हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड द्वारा बाढड़ा हल्के की सात महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण को मंजूरी प्रदान की गई है। इसी के साथ ही हल्का वासियों की दशकों से चली आ रही सड़क निर्माण की मांग भी अब विधायक नैना चौटाला के प्रयासों से जल्द पूरी हो जाएंगी।
विधायक नैना सिंह चौटाला ने बताया कि प्रदेश सरकार के लोकनिर्माण विभाग द्वारा बाढड़ा हल्के में सैकड़ों करोड़ रुपए खर्च कर सभी मुख्य सड़कों का निर्माण करवाया दिया है। परंतु एक गांव से दूसरे गांव को जोड़ने वाली ग्रामीण सड़कें मुख्यतः 5 क्रम की चौड़ाई की होती हैं। जिनका निर्माण हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड द्वारा किया जाता है। उन्होंने बताया कि हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड द्वारा के अंतर्गत आने वाली बाढड़ा हल्के की विभिन्न सड़कों के निर्माण के लिए वो लगातार प्रयासरत थी। अब प्रदेश सरकार द्वारा हल्के की सात महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण को मंजूरी प्रदान की गई है। जिससे बाढड़ा हलके के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा। विधायक नैना सिंह चौटाला ने बताया कि पिछले दिनों गांव श्यामकलां में ग्रामीण सभा के दौरान ग्रामीणों ने उनसे गांव से लेकर कुंडल बास तक सड़क निर्माण की मांग की थी। ग्रामीणों ने विधायक नैना चौटाला को बताया था कि इस सड़क के निर्माण के लिए गांव वासी लगभग 20 वर्षों से मांग करते आ रहे हैं। परंतु अभी तक सड़क निर्माण नहीं हो पाया है। ग्रामीणों की मांग पर विधायक नैना चौटाला ने ग्रामीणों से जल्द से जल्द सड़क निर्माण का वायदा किया था। जिसे अब मंजूरी मिल गई है। इसके साथ-साथ दादरी क्षेत्र के एक बड़े धार्मिक स्थल कपूरी धाम तक जाने वाले दो प्रमुख रास्ते गांव टिकान से कपूरी धाम और गांव मोड़ी से कपूरी धाम तक के रास्तों का भी निर्माण किया जाएगा। विधायक नैना चौटाला ने बताया कि गत दिनों वह स्वयं भी कपूरी धाम मंदिर में गई थी। जहां हजारों की तादाद में श्रद्धालु हर वर्ष पहुंचते हैं। इसलिए इन दोनों सड़क मार्गों का निर्माण अति आवश्यक है। ताकि लोगों को असुविधाओं का सामना न करना पड़े। विधायक नैना सिंह चौटाला ने बताया कि इसके अलावा गांव बधवाना से बालरोड तक, गांव पिचौपा खुर्द से पिचौपा कलां तक, गांव कलियाणा से भैरवी तक और गांव मांढी केहर से जगरामबास तक सड़कों का निर्माण करवाया जाएगा। जिस पर कुल 15 करोड़ 7 लाख रुपए की लागत आएगी। उन्होंने बताया कि सभी सड़कों के निर्माण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। जल्द ही आवश्यक कार्यवाही पूरी होने पर सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
ये भी पढ़ें-
* Gadar 2 Motion Poster Out - सामने आया सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' का मोशन पोस्टर
* चाचा के साथ भाग गई शादीशुदा भतीजी
* Suhagrat Viral Video: शादी की पहली रात हुआ कुछ ऐसा... गलती से पोस्ट हो गया सुहागरात का वीडियो
* गोहाना में चोरी की बाइक खरीदने वाला साहिल गिरफ्तार
* गोहाना की पुलिस ने मोटरसाइकिल, मोबाइल व पर्स छीनने की घटना मे संलिप्त दो आरोपियों को गिरफतार
* हरियाणा में प्रॉपर्टी टैक्स सर्वे में 40 करोड़ का घोटाला
* Honeypreet ने Ram Rahim का हाथ पकड़कर केक काटा
* Dream Girl 2 Release Date : बैकलेस लहंगा पहन आयुष्मान खुराना ने की 'पठान' से बात
* Bambiha Group पर Punjab Police का कड़ा एक्शन
* BBC के Delhi Office पर IT ने मारा छापा - 60 से 70 लोगों की टीम पहुंची
* Naiyo Lagda Song Out- फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का 'नाइयो लगदा' सांग रिलीज
* Women IPL Auction 2023- 5 खिलाड़ियों पर करोड़ों की बरसात
* महाराष्ट्र में बेकाबू वैन ने 19 महिलाओं को कुचला, 5 की ऑन स्पॉट मौत, 14 घायल