अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी ने 18 शिकायतों की सुनवाई करते हुए 05 का मौके पर करवाया समाधान
जिला प्रशासन द्वारा आयोजित समाधान शिविर लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान और सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का एक महत्वपूर्ण माध्यम बनकर उभर रहे हैं। इन शिविरों के माध्यम से प्रशासन और जनता के बीच बेहतर संवाद स्थापित हो रहा है व साथ ही प्रशासन में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व को बढ़ावा मिल रहा है।
अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी ने शुक्रवार को लघु सचिवालय में आयोजित समाधान शिविर में 18 शिकायतों की सुनवाई करते हुए 05 शिकायतों का मौके पर समाधान करवाया। इसके अलावा 13 शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को भेजते हुए निर्देश दिए कि इन सभी शिकायतों का प्राथमिकता के साथ समाधान करवाना सुनिश्चित करें।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि समाधान शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी एक ही स्थान पर मौजूद रहते हैं, जिससे शिकायतों का समाधान मौके पर ही किया जा रहा है। इन शिविरों में बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, सडक़, पेंशन और राशन जैसी समस्याएं जिनका मौके पर ही समाधान संभव है उनका तत्काल निवारण किया जाता है। इसके अलावा अन्य शिकायतों का निर्धारित समय में समाधान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर प्रशासनिक पारदर्शिता और जनता के प्रति जवाबदेही को सशक्त बनाते हैं। ये शिविर न केवल समस्याओं का त्वरित समाधान करते हैं, बल्कि प्रशासन और नागरिकों के बीच विश्वास और सहयोग की भावना को भी मजबूत कर रहे हैं।
इस मौके पर एसडीएम अमित कुमार, नगराधीश रेणुका नांदल, एसीपी जीत सिंह, डीआरओ हरिओम अत्री तथा डीडीपीओ जितेन्द्र कुमार सहित संबंधित सभी अधिकारी मौजूद रहे।