09 से 11 दिसंबर को सुभाष स्टेडियम में भव्य, शानदार और गरिमापूर्ण होगा गीता महोत्सव का आयोजन

  1. Home
  2. HARYANA

09 से 11 दिसंबर को सुभाष स्टेडियम में भव्य, शानदार और गरिमापूर्ण होगा गीता महोत्सव का आयोजन

haryana


 अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी ने जिलावासियों का आह्वान किया कि वे 09 से 11 दिसंबर तक सुभाष स्टेडियम में आयोजित होने वाले गीता महोत्सव में बढ़-चढक़र भाग लें। गीता जयंती की तैयारियों को लेकर वे अपने कार्यालय में जिला के सभी सामाजिक, धार्मिक व अन्य संगठनों के साथ बैठक कर रही थी। 
उन्होंने कहा कि गीता जयंती समारोह एक सामूहिक कार्य है जो हमारी परंपरा का हिस्सा है। ऐसे में सभी नागरिक जिला प्रशासन के साथ मिलकर गीता जयंती समारोह को सफल बनाने में सहयोग दें।

haryana

उन्होंने कहा कि जिला की सभी सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं व अन्य संगठनों की भागीदारी के साथ 09 से 11 दिसंबर को स्थानीय सुभाष स्टेडियम में भव्य, शानदार और गरिमापूर्ण ढंग से जिला स्तरीय गीता महोत्सव के आयोजन में जिले के प्रत्येक नागरिक को उत्साह के साथ जोडऩे का प्रयास किया जाएगा। 
उन्होंने कहा कि प्रत्येक शहरवासी भावी पीढ़ी को गीता के प्रति प्रेरित व शिक्षित करने के लिए इस समारोह में शामिल हो और गीता के महत्व को समझकर अपने जीवन में शामिल करें। उन्होंने कहा कि महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ गीता पर आधारित प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी।
एडीसी अंकिता चौधरी ने कहा कि जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव में तीन दिवसीय कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। गीता पर आधारित सेमिनार, गीता यज्ञ, गीता पूजन, दीपोत्सव तथा नगर शोभायात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने कहा कि इन सभी कार्यक्रमों में जिला की धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं की मुख्य भूमिका रहेगी। गीता जयंती के दौरान 11 दिसंबर को शहर में नगर शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह के भव्य आयोजन के लिए सभी अधिकारी तैयारियों में जुटे हुए हैं। समारोह को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। बैठक में विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थानों व अन्य संगठनों से गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।  

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National