फरीदाबाद : महिला के पित्ताशय से निकाली 1170 पथरियां; कई सालो से था पेट में दर्द

  1. Home
  2. HARYANA

फरीदाबाद : महिला के पित्ताशय से निकाली 1170 पथरियां; कई सालो से था पेट में दर्द

faridabad


फरीदाबाद में फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल में डाक्टरों ने एक महिला के पित्ताशय से 1170 से अधिक पथरियां निकालीं। महिला को कई साल से पेट में दर्द की शिकायत थी। ऐसे में जब भी दर्द होता तो वह पेनकिलर खा लेती थीं। कुछ दिन पहले जब पेट में ज्यादा दर्ज हुआ तो परिजन उन्हें फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल लेकर आए। यहां अल्ट्रासाउंड करने पर पता चला कि उनके गालब्लेडर में कई पथरियां हैं। डाक्टर ने आपरेशन कराने के लिए कहा तो महिला ने दिवाली बाद की बात कही। डाक्टर ने जब कहा स्थिति गंभीर है तो वह आपरेशन के लिए राजी हो गईं। 36 वर्षीय महिला के गालब्लेडर से 1170 पथरियां निकाली गईं। डा. बीडी पाठक डायरेक्टर, जनरल सर्जरी, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने इस सर्जरी को अंजाम दिया। मरीज की हालत ठीक होने पर अगले दिन उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
डा. पाठक ने बताया कि मरीज को 2-3 दिन से पेट में ज्यादा दर्द की शिकायत होने पर उसे अस्पताल लाया गया। मरीज का अल्ट्रासाउंड करने पर पता चला कि गाल ब्लैडर में कई पथरियां हैं। इनमें से कई पथरियां पित्त की नली में चली गई हैं। इससे मरीज को पैंक्रियाइटिस की शिकायत भी हो चुकी थी। डॉक्टरों ने पित्त की नली से पथरियों को निकालने के लिए शुरू में एंडोस्कोपिक रेट्रोग्रेड कोलनजियोपैंक्रियोग्राफी (ईआरसीपी) प्रक्रिया अपनाई। इसके बाद सिंगल छेद कर लैपरोस्कोपिक सर्जरी से गालब्लेडर की सभी पथरियां निकालीं। डा. पाठक ने बताया कि यह ऐसा दुर्लभ मामला था, जिसमें मरीज के गालब्लेडर से 1170 से अधिक पथरियां निकाली गईं। उन्होंने कहा यदि समय पर मरीज का इलाज नहीं कराया जाता तो इन पथरियों के कारण उसे जॉन्डिस या पैंक्रियाज़ में सूजन और गालब्लेडर में छेद की समस्या हो सकती थी। उन्होंने कहा इस तरह समस्या की अनदेखी नहीं करनी चाहिए, क्योंकि इससे स्वास्थ्य संबंधी बड़ी समस्या पैदा हो सकती है। ऐसे में मरीज की मृत्यु तक हो सकती है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National