गोहाना : नई अनाज मंडी में दुकान से अवैध देशी शराब की 19 पेटियां बरामद
आबकारी विभाग और पुलिस की टीम ने नई अनाज मंडी में एक दुकान से अवैध देशी शराब की 19 पेटियां बरामद की। शहर थाना गोहाना में मामला दर्ज किया। सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र को सूचना मिली कि अनाज मंडी में एक व्यक्ति अवैध शराब बेचता है। उन्होंने आबकारी निरीक्षक अमरजीत को बुलाया। निरीक्षक ने पुलिस की मौजूदगी में जांच की। दुकान में रखे बेड में देशी शराब की पेटियां मिली। मौके पर मिले गांव अकालगढ़ के वीरेंद्र से पूछताछ करने पर उसने बताया कि अपना खर्च चलाने के लिए शराब बेच रहा हूं। वह परमिट या कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। आरोपित को न्यायालय के आदेश पर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया।