हरियाणा के गुरुग्राम में पकड़ी 23 लड़कियां,पुलिस की अब तक की बड़ी कार्रवाई

हरियाणा के गुरुग्राम से बड़ी खबर आ रही है। यहां पॉश इलाके MG रोड और बस स्टैंड के पास देह व्यापार के लिए ग्राहक तलाश रही 23 युवतियों को पुलिस ने पकड़ लिया है।
बताया जा रहा है कि पुलिस की रेड पर लड़कियां इधर-उधर भागने लगीं। हालांकि, पुलिस ने सभी को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस उन्हें थाने ले आई। यहां पुलिस ने सभी युवतियों को चेतावनी देकर छोड़ दिया।
इन लड़कियों की उम्र 20 से 30 साल बताई जा है। इनमें से ज्यादातर गुरुग्राम और दिल्ली की रहने वाली हैं
खबरों की मानें, तो पुलिस को काफी समय से सोशल मीडिया के माध्यम से शिकायतें मिल रही थी। जिसमें कहा जा रहा था कि बस अड्डा और एमजी रोड पर काफी संख्या में कॉल गर्ल्स ग्राहक की तलाश में खड़ी होती हैं। जो सरेराह लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। इससे माहौल खराब होता है। जिसके बाद पुलिस ने ये रेड मारी थी।
दरअसल, पुलिस को काफी समय से सोशल मीडिया के माध्यम से शिकायतें मिल रही थी कि बस अड्डा और एमजी रोड पर काफी संख्या में कॉल गर्ल्स ग्राहक की तलाश में खड़ी होती हैं। जो सरेराह लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करती हैं।
बता दें कि मंगलवार रात को डीसीपी वेस्ट करण गोयल के नेतृत्व में एसीपी सिटी, एसएचओ सिटी, महिला थाना पश्चिम, एसएचओ डीएलएफ फेज-1, एसएचओ थाना फेज-2, दुर्गा शक्ति टीम, SIS और एसएचओ महिला थाना सेक्टर-51 की टीमों ने विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के तहत देह व्यापार के लिए खड़ी रहने वाली लड़कियों को चेक करने के लिए टीमें MG रोड और बस स्टैंड क्षेत्र में पहुंचीं।
पुलिस की टीमें जब एमजी रोड पर पहुंची तो वहां खड़ी गर्ल्स में हड़कंप मच गया। जिसे जहां रास्ता मिला वहीं भागने लगीं। पुलिस ने कुछ लड़कियों को यहां से पकड़ा। इसके बाद बस अड्डे पर ड्राइव चलाया गया। यहां भी लड़कियां ग्राहक की तलाश में थीं। 23 लड़कियों को पुलिस टीमों ने डिटेन कर लिया। पुलिस टीमों ने इन लड़कियों को आगे से इस प्रकार की गतिविधियों में शामिल न होने की चेतावनी देकर छोड़ा दिया।