हिसार में बड़ा हादसा, दिवार गिरने से हुई 4 बच्चों की मौत, दो बच्चे गंभीर हालत में

  1. Home
  2. HARYANA

हिसार में बड़ा हादसा, दिवार गिरने से हुई 4 बच्चों की मौत, दो बच्चे गंभीर हालत में

hissar accident


हिसार में बड़ा हादसा हो गया, यहां हिसार-नारनौंद के पास एक ईंट भट्ठे की दीवार अचानक गिर गई. हादसा इतना भयावह था कि चार बच्चों की मौत हो गई जबकि तीन-चार बच्चे गंभीर बताए जा रहे हैं. वहीं,  असल में रविवार की देर रात भट्ठे पर कई मजदूर काम कर रहे थे औऱ उनके बच्चे इसी दीवार के नीचे सो रहे थे. अचानक भट्ठे की दीवार सो रहे बच्चों पर ही गिर गई. जिसमें अब तक चार बच्चों ने दम तोड़ दिया है. मृतकों में तीन महीने की मासूम भी शामिल है. 


ईंट-भट्ठे की दीवार गिरने के इस हादसे में जिन चार बच्चों की मौत हुई है, उनमें तीन महीने की निशा, 5 साल की नंदिनी, 9 साल का सूरज और 9 साल का विवेक शामिल हैं. इसके अलावा, पांच साल की मासूम गौरी की हालत अस्थिर बताई जा रही है. उसे हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


ईंट-भट्ठे की साइट पर मौजूद सभी मजदूर, जो इस हादसे में प्रभावित हुए हैं, वे उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले के जलालपुर से आते हैं. यूपी के कई मजदूर नारनौंद के गांव बुडाना के सोनू ईंट भट्ठे पर काम करते हैं. मौजूदा समय में वहां ईंटों की पथाई और चिमनी के पास खडेंजे लगाए जा रहे हैं. रविवार देर रात करीब 12 बजे वहां काम कर रहे थे और चिमनी के पास बनी दीवार के पास बच्चे सो रहे थे. ये दीवार बच्चों पर ही गिर गई. 
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National