फरीदाबाद : 4 साल का बच्चा 4 दिन से लापता, गटर में गिरकर मौत की आशंका
हरियाणा के जिले फरीदाबाद में स्थित बाबा मंडी के सामने डेरी वाली गली में एक चार साल के मूक बधिर बच्चे की गटर में गिरने से मौत की आशंका जताई जा रही है। चार साल का बच्चा साहिल बीते 7 तारीख के शाम लगभग 5:30 से लापता है। लापता बच्चे की मां अफसाना के मुताबिक वह डेरी वाली गली में पिछले लंबे समय से किराए पर रहती है।
उसने बताया कि उसका बच्चा अक्सर गली में अन्य बच्चों के साथ खेला करता था। बीते सात तारीख की शाम से उसका बच्चा लापता है। बच्चे की लापता होने के बाद उन्होंने अपने को आसपास इधर-उधर काफी तलाश की, लेकिन बच्चे का कुछ भी सुराग नहीं लग पाया। उन्हें भरोसा है कि उनका बच्चा गली में खुले सीवर के हॉल में गिर गया है।
बच्चे की मां अफसाना अब जिला प्रशासन से गटर को साफ कर बच्चे को निकालने के गुहार लगा रही है।
जानकारी देते हुए गौ रक्षा बजरंग फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिट्टू बजरंगी ने बताया कि न केवल इस गली में सीवर ओवरफ्लो है, सीवर के ढक्कन खुले हुए हैं, बल्कि पूरे एनआईटी फरीदाबाद में सीवर ओवरफ्लो का यही हाल है। बच्चा 4 दिन से लापता है, लेकिन जिला प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी है। बिट्टू बजरंगी ने बताया कि लापता बच्चे की मां उनके पास उनसे मदद मांगने के लिए पहुंची थी।
उन्होंने घटनास्थल की वीडियो सोशल मीडिया और जिला प्रशासन को भेज कर गटर को जल्द सफाई कर बच्चे को बाहर निकालने की सिफारिश की हैं, उन्हें आशंका है कि 99% बच्चा इसी गटर में है, एक परसैंट अगर हो सके तो बच्चा कहीं और लापता हो सकता है, क्योंकि बच्चे की मां के मुताबिक बच्चा अक्सर इसी गली में खेला करता था। जो कि बोलने और सुनने में असमर्थ था। कहीं उसके साथ कोई दुर्घटना हुई हो।
बिट्टू बजरंगी ने बताया कि यह सारी नाकामी पूर्व में कांग्रेसी विधायक नीरज शर्मा द्वारा की गई है। उन्होंने इलाके में कोई विकास नहीं कराया इसके चलते यहां के लोग परेशान है । लेकिन उन्हें उम्मीद है कि अब इलाके में बीजेपी के विधायक बने है और सरकार भी अब बीजेपी की है। इसलिए अब इलाके में लोगों को इस समय से अवश्य छुटकारा मिलेगा।
उसने बताया कि उसका बच्चा अक्सर गली में अन्य बच्चों के साथ खेला करता था। बीते सात तारीख की शाम से उसका बच्चा लापता है। बच्चे की लापता होने के बाद उन्होंने अपने को आसपास इधर-उधर काफी तलाश की, लेकिन बच्चे का कुछ भी सुराग नहीं लग पाया। उन्हें भरोसा है कि उनका बच्चा गली में खुले सीवर के हॉल में गिर गया है।
बच्चे की मां अफसाना अब जिला प्रशासन से गटर को साफ कर बच्चे को निकालने के गुहार लगा रही है।
जानकारी देते हुए गौ रक्षा बजरंग फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिट्टू बजरंगी ने बताया कि न केवल इस गली में सीवर ओवरफ्लो है, सीवर के ढक्कन खुले हुए हैं, बल्कि पूरे एनआईटी फरीदाबाद में सीवर ओवरफ्लो का यही हाल है। बच्चा 4 दिन से लापता है, लेकिन जिला प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी है। बिट्टू बजरंगी ने बताया कि लापता बच्चे की मां उनके पास उनसे मदद मांगने के लिए पहुंची थी।
उन्होंने घटनास्थल की वीडियो सोशल मीडिया और जिला प्रशासन को भेज कर गटर को जल्द सफाई कर बच्चे को बाहर निकालने की सिफारिश की हैं, उन्हें आशंका है कि 99% बच्चा इसी गटर में है, एक परसैंट अगर हो सके तो बच्चा कहीं और लापता हो सकता है, क्योंकि बच्चे की मां के मुताबिक बच्चा अक्सर इसी गली में खेला करता था। जो कि बोलने और सुनने में असमर्थ था। कहीं उसके साथ कोई दुर्घटना हुई हो।
बिट्टू बजरंगी ने बताया कि यह सारी नाकामी पूर्व में कांग्रेसी विधायक नीरज शर्मा द्वारा की गई है। उन्होंने इलाके में कोई विकास नहीं कराया इसके चलते यहां के लोग परेशान है । लेकिन उन्हें उम्मीद है कि अब इलाके में बीजेपी के विधायक बने है और सरकार भी अब बीजेपी की है। इसलिए अब इलाके में लोगों को इस समय से अवश्य छुटकारा मिलेगा।