हरियाणा : राजस्थान रोडवेज की 50 बसों का काटा चालान; दिल्ली पुलिस भी एक्शन में

  1. Home
  2. HARYANA

हरियाणा : राजस्थान रोडवेज की 50 बसों का काटा चालान; दिल्ली पुलिस भी एक्शन में

haryana


हरियाणा में राजस्थान रोडवेज की बस में टिकट को लेकर हाल ही में महिला पुलिसकर्मी व कंडक्टर के बीच हुए विवाद का वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद अब हरियाणा पुलिस ने राजस्थान रोडवेज की बसों के चालान करने शुरू कर दिए हैं।
पुलिस 2 दिनों में राजस्थान रोडवेज की करीब 50 बसों के चालान कर चुकी है। वहीं दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी का भी वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में वो राजस्थान रोडवेज की बस का चालान काट रहा है। साथ ही किसी से फोन पर कह रहा है कि हमने जितना हो सकता था उतना चालान काट दिया है।
राजस्थान रोडवेज की एक बस को दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने रोका हुआ है। एक अधिकारी बस के ड्राइवर से कुछ कागजों पर साइन करवा रहा है तो दूसरा पुलिस अधिकारी फोन पर किसी से बात कर रहा है। जिसमें वो कह रहा है- जितना इसपे हो सकता था जी उतना कर दिया है। जितना ज्यादा से ज्यादा हो सकता था ना जी, उतना कर दिया है। विदआउट लाइसेंस, विदआउट सीट बेल्ट, विदआउट स्टैंड सवारी उठाना, बदतमीजी करना, सब कर दिया है मैंने। बाकी मेरा नाम नवीन है जब मर्जी मिल लेना मुझसे।
इस बारे में राजस्थान रोडवेज के अलवर डिपो के मुख्य महाप्रबंधक पवन कुमार ने बताया कि हरियाणा पुलिस व दिल्ली पुलिस द्वारा राजस्थान रोडवेज की कई बसों के चालान किए जाने की जानकारी मिली है। पुलिसकर्मी सीट बेल्ट नहीं पहनने, ड्राइविंग लाइसेंस साथ नहीं रखने, ओवर स्पीड तथा ड्राइवर की वर्दी नहीं पहनने सहित अनेक कानून के अनुसार चालान कर रहे हैं।
 उन्होंने बताया कि हरियाणा पुलिस और दिल्ली पुलिस द्वारा राजस्थान रोडवेज की बसों का चालान किए जाने पर रोडवेज की ओर से सभी कर्मचारियों को सचेत कर दिया गया है। ड्राइवरों को वर्दी में रहने, अपना ड्राइविंग लाइसेंस साथ रखने, सीट बेल्ट लगाकर चलने, निर्धारित लाइन में चलने तथा निर्धारित स्थान से ही सवारियां बैठाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National