सोनीपत की जिंदल यूनिवर्सिटी में बड़ी कार्रवाई, 6 छात्र सस्पेंड

  1. Home
  2. HARYANA

सोनीपत की जिंदल यूनिवर्सिटी में बड़ी कार्रवाई, 6 छात्र सस्पेंड

सोनीपत की जिंदल यूनिवर्सिटी में बड़ी कार्रवाई, 6 छात्र सस्पेंड


सोनीपत की ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने 6 छात्रों को सस्पेंड कर दिया है। ये सभी यूनिवर्सिटी के बॉयज हॉस्टल में गर्ल्स हॉस्टल की छात्रा को सूटकेस में पैक कर ले जाने के प्लान में शामिल थे। सस्पेंड छात्रों में वह छात्रा भी शामिल है, जिसे सूटकेस में पैक किया गया था।


यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि इन सभी आरोपी छात्रों को शोकॉज नोटिस जारी किया गया था, जिसका ये संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए। इसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इन पर कार्रवाई की है। हालांकि, यह कार्रवाई अभी अंतिम नहीं है। इस पर 25 अप्रैल को सुनवाई की जाएगी।

बता दें कि यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि इन सभी आरोपी छात्रों को शोकॉज नोटिस जारी किया गया था, जिसके जवाब में स्टूडेंट ने इसे प्रैंक बताया। इसे संतोषजनक जवाब न मानते हुए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इन पर कार्रवाई की है। हालांकि, यह कार्रवाई अभी अंतिम नहीं है। इस पर 25 अप्रैल को सुनवाई की जाएगी।

बता दें कि 12 अप्रैल को राठधना रोड स्थित ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी से एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक युवती को सूटकेस से निकाला जा रहा है। बाद में खुलासा हुआ था कि यह युवती यूनिवर्सिटी की ही छात्रा है, और बॉयज हॉस्टल में रह रहे एक छात्र की गर्लफ्रेंड है। इसके दोस्त इसे सूटकेस में पैक कर उसके बॉयफ्रेंड तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National