Ambala: कंपनी में रुपये लगाने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी .......

  1. Home
  2. HARYANA
  3. AMBALA

Ambala: कंपनी में रुपये लगाने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी .......

Ambala: कंपनी में रुपये लगाने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी .......


(K9 Media) क्रिप्टो वर्ल्ड ट्रेडिंग कंपनी में मुनाफे का झांसा देकर लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों को रिमांड पर लेकर उनसे 60 लाख रुपये की रिकवरी की गई है। यह जानकारी मंगलवार को एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने पत्रकारवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि रिकवरी के दौरान एकाउंट सीज करने के साथ ही गाड़ियां और अन्य सामान को भी पुलिस ने कब्जे में लिया है। पुलिस की ओर से अब इस ऑनलाइन पोर्टल के संचालक की तलाश की जा रही है, ताकि इसे आपरेट करने का पूरा सिस्टम समझा जा सके।

विदित हो कि कुछ दिन पूर्व सदर थाना में क्रिप्टो वर्ल्ड ट्रेडिंग के नाम से धोखाधड़ी करने की शिकायत दर्ज हुई थी। उस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एसआईटी गठित की और जांच के बाद पुलिस ने चार आरोपियों को काबू किया है। एसपी के अनुसार छह सितंबर को आरोपी कपिल जसवार निवासी कीर्ति नगर एकता विहार को महेशनगर से गिरफ्तार किया था।

इसके बाद उसे रिमांड पर लेकर आठ सितंबर को आरोपी विकास कालड़ा निवासी सेक्टर-8 अंबाला शहर को अमृतसर पंजाब से गिरफ्तार किया गया। फिर पुलिस ने 10 सितंबर को आरोपी तरुण तनेजा निवासी न्यू लक्ष्मण कॉलोनी थानेसर जिला कुरुक्षेत्र को पिलानी राजस्थान से गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेशानुसार सात दिन के रिमांड पर लिया। इसके बाद पुलिस ने 12 सितंबर को आरोपी रमेश कुमार निवासी गांव खरीण्डवा थाना शाहाबाद जिला कुरुक्षेत्र को अंबाला से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर रिमांड की मांग की है। वहीं इससे पहले पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर 60 लाख रुपये कीमत की संपत्ति जब्त की गई है। गौरतलब है कि करीब 300 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने की बात सामने आ रही है। एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने बताया कि उनकी ओर से 13 बैंक खाते सीज किए गए हैं। इसके अलावा चार गाड़ियां इसमें इनोवा, वैन्यू, सियाज और डेटसन रेडिगो को कब्जे में लिया गया है। वहीं नकदी व गोल्ड भी बरामद किया गया।
शिकायतकर्ता मनदीप सिंह निवासी गांव भानोखेड़ी ने 24 अगस्त को थाना सदर अंबाला में शिकायत दर्ज करवाई थी कि आरोपी कपिल, विकास, पवन कुमार ने उससे व अन्य व्यक्तियों से क्रिप्टो वर्ल्ड ट्रेडिंग कंपनी में पैसा जमा करवाने के नाम पर धोखाधड़ी व ठगी की है। इस शिकायत पर थाना सदर अंबाला में केस दर्ज किया गया था। साथ ही जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया गया।
कंपनी में मुख्य आरोपियों द्वारा बड़े-बड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता था। यहां पर सैकड़ों की संख्या में लोगों को आमंत्रण दिया जाता था और फिर यहीं पर लालच देने का काम किया जाता था। इस दौरान लोगों को शुरुआत में आठ हजार व उससे अधिक रुपये लगाने के लिए कहते थे और पांच माह में रुपये डबल व उससे ज्यादा करने का वादा किया जाता था। साथ ही अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए कहते थे। इस तरह लोगों को लालच देकर हजारों की संख्या में लोगों को जोड़ा गया था।

Around The Web

Uttar Pradesh

National