Ambala: USA की जगह रूस भेजा, विदेश में मारपीट की, और 10 लाख की .......

  1. Home
  2. HARYANA
  3. AMBALA

Ambala: USA की जगह रूस भेजा, विदेश में मारपीट की, और 10 लाख की .......

Ambala: USA की जगह रूस भेजा, विदेश में मारपीट की, और 10 लाख की .......


(K9 Media) 

यूएसए की जगह रशिया भेज युवक के साथ विदेश में मारपीट करने का मामला सामने आया है। जान बचाकर कोरोना में चली स्पेशल फ्लाइट से लौटा है। 

हरियाणा के अंबाला में 10 लाख रुपये लेकर यूएसए के स्थान पर युवक को रशिया भेजने फिर वहां एजेंटों द्वारा मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। इसकी शिकायत युवक ने थाना नग्गल में दर्ज करवाई है। शिकायतकर्ता जय सिंह ने बताया कि नवंबर 2018 में प्रवीन कुमार निवासी कुरुक्षेत्र रिश्तेदार सुरेश कुमार के साथ उनके घर आया था।

आरोपी ने उनके पुत्र गुरदीप को विदेश भेजने का सुझाव दिया। साथ ही आश्वासन दिया कि वह उसे कानूनी तौर पर अमेरिका भेज देगा। साथ ही उसे विदेश भेजकर वहां पर वर्क परमिट भी दिलवाएगा। वह पहले पुत्र को साउथ अमेरिका भेजेगा और फिर वहां से अमरीका में प्रवेश करवाएगा। इसके लिए उन्हें कुल 30 लाख रुपये देने होंगे। साथ ही साउथ अमेरिका भेजने के लिए 10 लाख रुपये की मांग की।

उन्होंने आरोपी को पहले 4,46,400 और फिर पांच लाख 53 हजार 600 रुपये दिए। उसके बाद आरोपी ने बेटे गुरदीप सिंह को कुछ दिन मुंबई के किसी होटल में फिर दिल्ली और फिर जीरकपुर में रखा। तकरीबन छह माह बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर ले गया और उसे साउथ अमेरिका की जगह रशिया का वीजा पकड़ा दिया। उन्होंने आपत्ति जताई तो साउथ अमेरिका के स्थान पर रूस से यूएसए भेजने की बात कही। 

एजेंटों ने नहीं दिया खाना 
वह रूस एयरपोर्ट पहुंचा तो उसे दो से तीन लोग लेने आए। इनमें एक पाकिस्तानी भी था। उन्होंने गुरदीप को एक होटल में एक कमरे मे ठहरा दिया। एजेंटों ने गुरदीप को मानसिक व शारीरिक तौर पर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और उसके पास जितने रुपये थे, छीन लिए। यहां तक की उसको कई-कई दिन तक खाना भी नहीं दिया। उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।

तीन महीने गुजरने के बाद आरोपी ने उनसे तीन लाख रुपये की मांग की ताकि उसे पुर्तगाल भेज सकें। वहां से भी बैलारूस पहुंचा दिया। कुछ दिन बाद दोबारा उन्हें रशिया ले आए और वहां लाकर उसके साथ बुरा व्यवहार करना शुरू कर दिया और उसके साथ मारपीट की। उसके बाद कोरोना की वजह से सभी देशों में लॉकडाउन लग गया। उसका बेटा एजेंटों के चंगुल से निकलकर मोदी रिमिशन फलाइट के जरिये भारत वापस आया। 

Around The Web

Uttar Pradesh

National