Ambala: पोस्टमार्टम के बाद 11 लोगों पर केस, पति सहित ससुराल पक्ष .......

(K9 Media) अंबाला। महेश नगर निवासी राजविंद्र कौर की 13 सितंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में पोस्टमार्टम से ठीक पहले बड़ा खुलासा हुआ है। जीएमसीएच सेक्टर-32 चंडीगढ़ में मौत के बाद जैसे ही पोस्टमार्टम करने लगे तो मृतका के कपड़ों में से दो पेज का सुसाइड नोट बरामद हुआ। मृतका ने इसे अपने कपड़ों में छिपाकर रखा हुआ था ताकि मौत से पहले वह किसी के हाथ न लग सके। सुसाइड नोट में मृतका ने अपनी मौत का जिम्मेदार पति सहित ससुराल पक्ष के लोगों को ठहराया है। इसमें उसने घरेलू कलह और पति द्वारा उसके साथ न रहने की बातों का जिक्र किया हुआ है। पूरी आपबीती लिखी हुई है कि कैसे ससुराल पक्ष वाले उसे प्रताड़ित करते थे। पुलिस ने पति राजेश कुमार, साहिल, अनीता, काला, सोनू, बलजीत, देवकी, रंजु, बबलू, कर्मचंद व कमलेश के खिलाफ धारा 306 और 34 के तहत केस दर्ज किया है। शव का विसरा लेकर जांच के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट में मौत के सही कारणों का खुलासा होगा।
गांव टोड़ा जिला पंचकूला निवासी रामपाल ने बताया कि 11 साल पहले उसने अपनी छोटी बेटी राजविंद्र कौर की शादी महेश नगर निवासी राजेश कुमार के साथ की थी। बुधवार की सुबह बेटी की जेठानी ममता ने कॉल करके बताया था कि राजविंद्र की तबियत ठीक नहीं है। उसने अपने बेटे हेमंत कुमार को बेटी के घर भेजा। वह राजविंद्र को सिविल अस्पताल कैंट लेकर गया। थोड़ी देर बाद वह खुद भी सिविल अस्पताल पहुंच गए। यहां डॉक्टरों ने करीब तीन घंटे उसका इलाज किया फिर जीएमसीएच-32 चंडीगढ़ रेफर कर दिया था। वहां पहुंचने के 10 मिनट बाद राजविंद्र की मौत हो गई। पिता रामपाल ने बताया कि अगर कुछ बात होती तो उनकी बेटी जरूर बताती। उन्होंने अस्पताल में उपचार के दौरान भी पूछा था लेकिन उसने कुछ नहीं बताया था।
जहरीला पदार्थ खाने की आशंका
मायके पक्ष वालों का कहना था कि ससुराल वालों ने बताया था कि रात को राजविंद्र कौर ने चाऊमीन खाई थी। इस कारण बुधवार सुबह उसे फूड प्वाइजनिंग हुई। बताया जाता है कि विवाहिता द्वारा किसी जहरीले पदार्थ का सेवन किया गया था। इसकी स्थिति विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।
विवाहिता को 13 सितंबर को जीएमसीएच-32 चंडीगढ़ रेफर किया था जहां उसकी मौत हो गई थी। विवाहित ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन किया था। पोस्टमार्टम से ठीक पहले विवाहिता के कपड़ों में से दो पेज का सुसाइड नोट मिला है। पति सहित 11 पर मामला दर्ज कर लिया है।
-सुभाष, थाना प्रभारी महेश नगर