पशुपालक हो जाएं सावधान, हरियाणा के इस जिले में स्वाइन फ्लू का कहर, सूअरों को मारने की तैयारी

हरियाणा के अंबाला जिले में अफ्रीकन स्वाइन फीवर को लेकर अलर्ट जारी किया है। सूअरों में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू की पुष्टि होने के बाद पशु पालन विभाग और स्वास्थ्य विभाग दोनों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। नारायणगढ़ के गांव भूरेवाला में सूअरों में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। ऐसे में पशु पालन व डेयरी विभाग ने जिले में अलर्ट जारी कर दिया है।
पशु पालन विभाग ने संक्रमण पर नियंत्रण पाने के लिए अफ्रीकन स्वाइन फ्लू की चपेट में आए सूअरों को कलिंग करने की तैयारी कर ली है। आज रविवार को नारायणगढ़ में सूअरों को मारने के बाद दफनाया जाएगा।
उधर, अंबाला के बलदेव नगर व बब्याल में 2 स्वाइन फ्लू के मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों को प्रबंध करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। डॉक्टरों को संदिग्ध मरीजों के कोविड के साथ-साथ स्वाइन फ्लू की जांच कराने के निर्देश दिए गए। अस्पतालों को अलग वार्ड तैयार करने का आदेश भी हैं।
पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. प्रेम सिंह ने बताया कि सूअरों की अचानक मौत होने के बाद काफी सूअरों के सैंपल भोपाल लैब में भेजे गए थे। सभी में संक्रमण पाया गया। फिलहाल उन्हें आइसोलेट किया गया है, लेकिन संक्रमण को फैलने से रोकने के कारण सूअरों को कलिंग यानी जहर देकर मारने के बाद दफनाया जाएगा। पशुपालकों को भी सतर्क रहने की आवश्यकता है।