गाँव भैंसवाल कलां के खेतों में हुई हत्या की घटना में संलिप्त एक और आरोपी षडयंत्रकारी को किया गिरफतार

  1. Home
  2. HARYANA

गाँव भैंसवाल कलां के खेतों में हुई हत्या की घटना में संलिप्त एक और आरोपी षडयंत्रकारी को किया गिरफतार

ko


सोनीपत पुलिस ने गाँव भैंसवाल कलां के खेतों में हुई हत्या की घटना में संलिप्त एक और आरोपी  षडयंत्रकारी को किया गिरफतारन्यायालय में पेशकर लिया पुलिस रिमाण्ड पर

              जिले के CIA स्टाफ गोहाना की पुलिस ने हत्या की घटना में संलिप्त षडयंत्रकारी आरोपी को गिरफतार किया गया है। गिरफतार आरोपी संदीप पुत्र प्रताप निवासी भैसवाल कलां जिला सोनीपत का रहने वाला है।

          इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि दिनांक 29 अगस्त 2020 को कुलदीप पुत्र रघबीर निवासी भैसवाल कलां जिला सोनीपत ने थाना सदर गोहाना में शिकायत दी थी कि मेरे चचेरे भाई पवन पुत्र सतबीर की मेरे ही गांव के निवासी रोहित पुत्र अशोक, बन्नी पुत्र आजाद व इनके चार-पांच नामपता नामालूम साथियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। इस घटना का भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना सदर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया था।

                   अनुसंधान टीम ने आरोपियों की खोजबीन करते हुये घटना में संलिप्त आरोपियों अंकित उर्फ AK पुत्र कर्मबीर निवासी गुहणा, सुनील उर्फ कालू पुत्र वजीर सिंह निवासी गुहणा, रोहित पुत्र देवेंदर निवासी भैंसवाल कलां, अमित उर्फ नीटू पुत्र जयभगवान निवासी भैंसवाल कलां, अरुण उर्फ बन्नी पुत्र आजाद सिंह निवासी भैंसवाल कलां, विक्की उर्फ पप्पल पुत्र रामकिशन उर्फ पालेराम निवासी भैंसवाल कलां, नवीन उर्फ छोटा पुत्र प्रताप निवासी भैसवाल कलां व दो नाबालिग आरोपियों को पहले ही गिरफतार कर लिया था।

                      अब CIA स्टाफ गोहाना में नियुक्त ASI अजय ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों की खोजबीन करते हुये घटना में संलिप्त दसवें आरोपी षड़यंत्रकारी संदीप पुत्र प्रताप निवासी भैसवाल कलां को भी गिरफ्तार किया है। गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेशकर एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। मामले की विवेचना जारी है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National