भिवानी के गांव सुंगरपुर में पेड़ से टकराई डीजे की पिकअप गाड़ी दो की मौत दो घायल पुलिस जुटी जांच में
भिवानी जिले के गांव सुंगरपुर के समीप देर रात को डीजे की एक पिकअप गाड़ी पेड़ से जा टकराई। जिस कारण डीजे का काम करने वाले गाड़ी में सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि उनके दो अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को सरकारी एंबुलेंस में भिवानी के सामान्य अस्पताल लाया गया। कैरू पुलिस चौकी टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की। पुलिस ने शुक्रवार शाम को दोनों के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया।
भिवानी जिले के गांव सुंगरपुर निवासी 23 वर्षीय सोमबीर व गांव संडवा निवासी 25 वर्षीय उसका साथी सुनील विवाह शादी में डीजे बजाने का काम करते थे। वह दोनों अपने दो अन्य साथियों गांव सुंदरपुर निवासी कुलदीप व कुकड़ा के साथ वीरवार रात को गांव खरियावास में शादी समारोह में डीजे बजाकर अपनी पिकअप गाड़ी में वापस गांव सुमारपुरा जा रहे थे। रात करीब एक बजे गांव खारियावास सुंगरपुर मोड़ पर पहुंचे थे कि अचानक पिकअप गाड़ी बेकाबू हो गई और पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में गांव सुंगरपुर निवासी सोमबीर व गांव संडवा निवासी सुनील उर्फ ढिल्लू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथी सुंदरपुर निवासी कुलदीप व कोकड़ा गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना आधी रात को राहगीरों ने एंबुलेंस को दी। सरकारी एंबुलेंस इन सभी को भिवानी के सामान्य अस्पताल लेकर आई। वहां पर डाक्टरों ने सोमबीर व सुनील को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि सोमबीर अनमैरिड था, जबकि सुनील के दो बच्चे हैं एक लड़का व लड़की। वह डीजे बजाने का काम करके परिवार का पालन पोषण करते थे। कैरू पुलिस चौकी टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन की। पुलिस ने शुक्रवार शाम को दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।