भिवानी : गृह मंत्री के दिए बयान के विरोध में फूंका पुतला; बर्खास्त करने की मांग

  1. Home
  2. HARYANA
  3. BHIWANI

भिवानी : गृह मंत्री के दिए बयान के विरोध में फूंका पुतला; बर्खास्त करने की मांग

bhiwani


भिवानी के ठाकुर बीर सिंह पार्क में सीपीआईएम और सीपीआई पार्टी ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा दिए बयान के विरोध में प्रदर्शन किया। इस बारे में जानकारी देते हुए सीपीआईएम पार्टी जिला सचिव कामरेड ओमप्रकाश ने बताया कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में जो भाषा व शब्द महान समाज सुधारक बाबा साहब डाक्टर भीमराव अम्बेडकर के बारे बोले है हम उनकी जितनी भी निंदा की जाए , उतनी कम है । उन्होंने बाबा साहब के लिए हिकारत व अपमान के दृष्टि से उक्त बातें बोली हैं उनको कभी माफ नहीं किया जा सकता , क्योंकि उन्होंने बाबा साहब द्वारा रचित संविधान जिसके तहत शपत लेकर गृह मंत्री का पद सम्भाला है , उसी संविधान तथा देश की जनता का घोर अपमान किया है। संसद में बाबा साहब बारे अपमानजनक शब्द बोलने वाले केन्द्रीय गृह मंत्री के विरुद्ध जोरदार प्रदर्शन किया गया, उनका पुतला जलाकर कर उनको बर्खास्त करने बारे में उपयुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया। उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो प्रदेश स्तर पर आंदोलन को और मजबूत करेंगे।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National