भिवानी की चिनार मिल में अज्ञात कारणों से लगी आग,करोड़ों रुपए का हुआ नुकसान
![bhiwani](https://k9media.live/static/c1e/client/100784/uploaded/cb6bc831903bdb8e27090aba687bc87b.jpg)
शुक्रवार रात भिवानी की चिनार मिल में अज्ञात कारणों से आग लगने का मामला सामने आया है। भिवानी की चिनार मिल में आग लग गई जिस पर मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंची और एंबुलेंस की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची है।अभी आग बुझाने का काम चल रहा है। वही मौके पर भिवानी के उपायुक्त महावीर कौशिक, एडीसी हर्षित कुमार, SDM महेश कुमार, पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी वे मौके पर पहुंचे हैं और स्थिति का जायजा लिया जा रहा है। मिल की दीवारों को तोड़कर रास्ता बनाने की कोशिश की जा रही है ताकि आग पर काबू पाई जा सके। वही ड्रोन के माध्यम से भी नजर रखी जा रही है कि आज किन-किन जगह तक पहुंच चुकी है और किस तरह से आग पर काबू पाया जा सके। और अन्य जिले के से भी फायरबिग्रेड की गाड़ियां बुलाई जा रही है चरखी दादरी ,भिवानी, शिवानी, हिसार सहित अन्य जिलों से लगातार गाड़ियां पहुंच रही है लेकिन अभी भी आग पर कोई काबू नहीं पाया गया है और आग बुझाने के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं।