बरोदा पुलिस ने नाबालिग लड़की से छेड़खानी करने वाले को गिरफतार किया

छेड़खानी की घटना में संलिप्त आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर भेजा जेल
जिले के थाना बरोदा की पुलिस ने नाबालिग लड़की से छेड़खानी करने की घटना में संलिप्त आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी बिजेंदर पुत्र प्रेम निवासी घड़वाल जिला सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि गत 23 दिसम्बर को जिला सोनीपत निवासी एक नाबालिग लड़की ने थाना बरोदा में शिकायत दी थी कि बिजेंदर पुत्र प्रेम निवासी घड़वाल ने मेरे साथ घर में घुस कर छेड़खानी करने की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना का भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना बरोदा में अभियोग दर्ज किया गया था।
थाना बरोदा के अनुसंधानकर्ता SI हरिप्रकाश ने अपनी पुलिस टीम के साथ नियमानुसार कार्यवाही करते हुये न्यायालय के आदेशानुसार मजिस्ट्रेट के सामने कथन अंकित करवाकर महिला विशेषज्ञ से काउंसलिंग करवाई गई। दूसरी और पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुये घटना मे संलिप्त आरोपी बिजेंदर पुत्र प्रेम निवासी घड़वाल को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।