बरोदा पुलिस ने जानलेवा हमला करने की घटना में संलिप्त दो और आरोपियों को गिरफ्तार

  1. Home
  2. HARYANA

बरोदा पुलिस ने जानलेवा हमला करने की घटना में संलिप्त दो और आरोपियों को गिरफ्तार

ko


जानलेवा हमला करने की घटना में संलिप्त दो और आरोपियों को किया गिरफ्तार, गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय मे पेशकर लिया पुलिस रिमांड पर

          जिले के थाना बरोदा की पुलिस ने जानलेवा हमला करने की घटना में संलिप्त दो और आरोपियों गिरफ्तार किया है। गिरफतार आरोपी सागर पुत्र कदम सिंह व आशीष पुत्र बिजेंदर उर्फ बीजे दोनों निवासी बरोदा जिला सोनीपत के रहने वाले है।

            इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया की गत 18 दिसम्बर को दीपक पुत्र ओमप्रकाश निवासी गाँव छपरा ने थाना बरोदा में शिकायत दी थी कि आज सुबह 09.30 AM पर मैं और मेरा भाई अमित मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने काम पर जा रहे थे कि तभी एक गाड़ी पीछे से आई और हमारी मोटरसाइकिल रुकवाई और उसमे से कई लड़के उतर कर आए जिनके पास लाठी डंडे और हथियार थे उन्होंने हमारे साथ मारपीट की जिनमे से मोहित, सुरेंदर व सुमित सभी निवासी छपरा व इनके कुछ नामपता नामालूम साथियो ने हमारे ऊपर लाठी व डंडो से हमला कर दिया व सुरेंदर ने पिस्तौल से हमारी तरफ गोली चलाई और वे सभी वहां से फरार हो गये। इस घटना का भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना बरोदा में अभियोग दर्ज किया गया था।

              थाना बरोदा के अनुसंधानकर्ता ASI नरेश ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों की खोजबीन करते हुये घटना में संलिप्त तीन आरोपियों सुमित पुत्र अंग्रेज, मोहित पुत्र राजेंदर व सुरेंदर पुत्र रोहतास सभी निवासी छपरा को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। अब घटना में संलिप्त दो और आरोपियों सागर पुत्र कदम सिंह व आशीष पुत्र बिजेंदर उर्फ बीजे दोनों निवासी बरोदा को भी गिरफ्तार किया है। गिरफतार आरोपीयों को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।  

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National