हरियाणा: अब डायल 112 कंट्रोल रूम में स्वास्थ्य कर्मी होंगे तैनात और ......

  1. Home
  2. HARYANA
  3. CHANDIGARH

हरियाणा: अब डायल 112 कंट्रोल रूम में स्वास्थ्य कर्मी होंगे तैनात और ......

हरियाणा: अब डायल 112 कंट्रोल रूम में स्वास्थ्य कर्मी होंगे तैनात और ......


(K9 Media) चंडीगढ़। हरियाणा में अब डायल 112 के कंट्रोल रूम में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा। सरकार की मंशा है कि इससे लोगों को आपातकालीन स्वास्थ्य सहायता मिल सकेगी। इसके अलावा, आगामी तीन माह में स्वास्थ्य विभाग की आपातकालीन सेवा डायल 108 की सेवाओं को डायल 112 से जोड़ा जाएगा।


इस संबंध में बुधवार को मुख्य सचिव संजीव कौशल ने हरियाणा 112 और आपातकालीन त्वरित सहायता प्रणाली (ईआरएसएस) परियोजना के कार्यान्वयन के लिए गठित राज्य अधिकार प्राप्त समिति की बैठक ली और समीक्षा की। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन की सेवाओं को भी जल्द से जल्द डायल 112 में एकीकृत किया जाए। आपात समय में सेवा प्रदान करने के रिस्पांस टाइम का अध्ययन भी किया जाए। बता दें कि डायल-112 के साथ महिला हेल्पलाइन नंबर 1091 और ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर 1073 की सेवाओं को सफलतापूर्वक एकीकृत किया गया है और वर्तमान में पूरे राज्य में सुचारू रूप से संचालित है। बैठक में गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, सूचना एवं प्रौद्योगिकी के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण, स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव जी. अनुपमा उपस्थित थे।


फरीदाबाद एवं गुरुग्राम में एंबुलेंस सेवाओं का ट्रायल शुरू
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अर्शइंदर सिंह चावला ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं को ट्रायल के आधार पर फरीदाबाद एवं गुरुग्राम में एंबुलेंस सेवाओं को डायल 112 के तहत एकीकृत कर चलाया जा रहा है। इसके सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं। चावला ने बताया कि पिछले 13 महीनों में डायल 112 पर 61 लाख से अधिक फोनकॉल आए हैं, जिनमें से 8.35 लाख कॉल्स को सुन कर आवश्यकता अनुसार सहायता दी गई। कॉलों की बढ़ती संख्या प्रदेश के नागरिकों में डायल 112 के प्रति विश्वास और स्वीकृति को दर्शाती है। सभी 42 फील्ड साइटों में स्टैटिक रेडियो स्टेशनों की स्थापना का कार्य पूरा कर लिया गया है। रेडियो नेटवर्क पर सभी ऑडियो बातचीत को डीसीआर स्तर पर रिकॉर्ड किया जा रहा है और सितंबर के अंत तक एसईआरसी में सेंट्रल वॉयस लॉगर के साथ समन्वयित किया जाएगा।

Around The Web

Uttar Pradesh

National