Haryana: सीएम बोले - गणित भी अब फिजिक्स का शिक्षक पढ़ाएगा...

  1. Home
  2. HARYANA
  3. CHANDIGARH

Haryana: सीएम बोले - गणित भी अब फिजिक्स का शिक्षक पढ़ाएगा...

Haryana: सीएम बोले - गणित भी अब फिजिक्स का शिक्षक पढ़ाएगा...


(K9 Media) 

शिक्षकों की पोस्ट कैप्ट करने पर सीएम मनोहर लाल ने जवाब दिया है। वहीं पेंशन से संबंधित समस्याओं को लेकर कहा कि जल्द इनका समाधान किया जाएगा। सीएम ने कहा कि पेंशन सुविधा की प्रक्रिया को सरल करने के लिए कई प्रयोग किए हैं। 

शिक्षा विभाग में चल रहे रेशनेलाइजेशन के विरोध पर मुख्यमंत्री ने कहा कि छात्रों की संख्या के अनुपात में ही शिक्षकों को नियुक्त किया गया है। मुख्यमंत्री गुरुवार को जिला विकास भवन के सभागार में जन संवाद कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। रेशनेलाइजेशन पर सवाल उठा कि सत्र के बीच शिक्षकों के पद खत्म करने के विरोध में प्रदेश में प्रदर्शन हो रहे हैं।

अगर किसी 11वीं के विद्यार्थी ने गणित को मुख्य विषय बना रखा है और उस स्कूल से गणित के शिक्षक का पद खत्म किया गया है तो बच्चे के भविष्य का क्या होगा। इस पर सीएम ने कहा कि गणित के विद्यार्थी को फिजिक्स का शिक्षक पढ़ाएगा। जब हम पढ़ते थे तब ऐसा ही होता था।

पेंशन की शिकायतों का लगा अंबार
जन सुनवाई के दौरान सबसे ज्यादा शिकायतें पेंशन संबंधी मिली। सीएम ने कहा कि पेंशन सुविधा की प्रक्रिया को सरल करने के लिए कई प्रयोग किए हैं। उन्होंने कहा कि इस दौरान कुछ लोगों की पेंशन गलती से कटी है। इस पर ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। संबंधित अधिकारी जांच कर गलतियों को ठीक कर रहे हैं। इस दौरान ऐसे लोगों को एरियर भी दिया जाएगा। इस दौरान तेज कॉलोनी की पिंकी ने बताया कि उसकी पेंशन नवंबर 2021 से कट गई है। उसकी पेंशन शुरू करवाई जाए। इस पर सीएम ने अपनी जेब से 2500 रुपये महिला को देकर एडीसी से कहा कि इनकी समस्या का तुरंत से समाधान करवाएं और एरियर भी दिलाएं। 

देश व समाज हित में नए प्रयोग करने में नहीं कोई झिझक : मुख्यमंत्री 
देश व समाज हित में नए प्रयोग करने में कतई झिझक नहीं है। यह मंत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीखा है। यह कहना है मुख्यमंत्री मनोहर लाल का। वे गुरुवार को एमडीयू के राधाकृष्णन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 1994 से प्रधानमंत्री के साथ राजनीति के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। उनके साथ अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं भी बनाई हैं। यह बात भी उन्हीं से सीखी है कि देश व समाज की भलाई के लिए कोई नया प्रयोग करना पड़े तो उसमें कतई झिझक नहीं होनी चाहिए।

हरियाणा की ऑनलाइन तबादला नीति का उदाहरण देते हुए कहा कि जब यह नीति राजनेताओं व अन्य लोगों के सामने रखी तो किसी ने इसका समर्थन नहीं किया था। जब यह नीति लागू हुई तो अध्यापक व राजनेता सभी खुश हुए। अब लोग तबादले के लिए सिफारिश लगवाने नहीं पहुंचते।

भाजपा ने सत्ता को सेवा का माध्यम माना है। सेवा ही उनका धर्म है। जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है, तब से लगातार जनहित के कार्य किए जा रहे हैं। सरकारी भर्तियों में पारदर्शिता के संदर्भ में कहा कि विपक्ष की एक महिला नेता की बेटी मेरिट के आधार पर नौकरी लग चुकी है। विपक्षी नेताओं ने भी स्वीकार किया है कि हरियाणा में पर्ची व खर्ची के आधार पर नहीं, बल्कि मेरिट के आधार पर नौकरियां मिलती है।

पेपर लीक के मामले में उन्होंने कहा कि इस कार्य में अंतर राज्य गिरोह शामिल है। अब तक 650 लोग पकड़े जा चुके हैं। गलत कार्य करने वालों को भाजपा न केवल एक्सपोज कर रही है, बल्कि उन्हें दंडित भी कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा की परिवार पहचान पत्र योजना का अन्य राज्यों से भी अनुकरण करने का आह्वान किया है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National