हरियाणा के इन शहरों में आज सफऱ के लिए नहीं मिलेगी कैब-टैक्सी

  1. Home
  2. HARYANA
  3. CHANDIGARH

हरियाणा के इन शहरों में आज सफऱ के लिए नहीं मिलेगी कैब-टैक्सी

हरियाणा के इन शहरों में आज सफऱ के लिए नहीं मिलेगी कैब-टैक्सी


चंड़ीगढ़ समेत पंचकूला और मोहाली में आज ट्राईसिटी कैब एसोसिएशन के द्वारा हड़ताल रखी गई है। जिसके चलते आज लोगों को कैब और टैक्सी नहीं मिलेगी। ऐसे में कुछ लोगों को ऑफिस जाने, अन्य कामों के लिए या घूमने आदि में दिक्कत आ सकती है।

बताया जा रहा है कि ट्राईसिटी कैब एसोसिएशन अवैध तरीके से चलने वाली बाइक टैक्सियों और कारों पर कार्रवाई नहीं किए जाने से नाराज है। ऐसे में एसोसिएशन मोहाली के फेज-8 में मोहाली-चंडीगढ़ बॉर्डर पर जुटेगी। इनका कार्यक्रम चंडीगढ़ स्थित पंजाब राजभवन के घेराव करने का है। 

एसोसिएशन का कहना है कि वह कई बार चंडीगढ़ की स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (STA) को शिकायत कर चुके हैं। इसके बावजूद धड़ल्ले से बिना रोक-टोक के अवैध टैक्सियां चल रही हैं। इनमें कुछ ऐप आधारित बाइक टैक्सी और कारें हैं, जिन्हें STA ने मंजूरी नहीं दी, फिर भी वे ट्राइसिटी में दौड़ रही हैं।

इनके चलते रजिस्टर्ड कैब चालकों का व्यापार खराब हो रहा है। एसोसिएशन का कहना है कि ट्राईसिटी में 10 हजार से ज्यादा अवैध बाइक, टैक्सी और कारें चल रही हैं। निजी गाड़ी के रूप में रजिस्ट्रेशन करवा कर इन्हें टैक्सियों के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। इससे पहले भी कैब चालक अपनी गाड़ियों की चाबियां सौंपने सेक्टर-18 स्थित ऑफिस के बाहर इकट्ठा हुए थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National