मनोहर लाल को खालिस्तान समर्थकों ने दी धमकी

  1. Home
  2. HARYANA
  3. CHANDIGARH

मनोहर लाल को खालिस्तान समर्थकों ने दी धमकी

मनोहर लाल को खालिस्तान समर्थकों ने दी धमकी


नई दिल्ली। हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को धमकी मिलने का मामला सामने आया है। बता दें कि खालिस्तान समर्थक समूह सिख फॉर जस्टिस के नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू ने हिमाचल के बाद अब हरियाणा के मुख्यमंत्री को धमकी दी है। पन्नू ने हरियाणा सीएम मनोहर लाल को धमकी दी है और स्वतंत्रता दिवस के दिन तिरंगा नहीं फहराने के लिए कहा है।

पन्नू ने कहा कि 15 अगस्त के दिन सीएम अपने घर पर ही रहें और झंडा न फहराएं। यही उनके लिए अच्छा होगा। वहीं पन्नू की ओर से मिली इस धमकी के बाद सीएम मनोहर लाल ने कहा कि 15 अगस्त को लेकर धमकी भरी कॉल सीधे मेरे पास नहीं आई है लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से हमारी व्यवस्था चाक चौबंद है, एजेंसियां भी मुस्तैद हैं। इससे पहले हाल ही में गुरपतवंत सिंह पन्नू ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार को भी धमकी दी थी। न्नू ने कहा कि देश में हजारों किसानों की मौत के लिए जेपी नड्डा व्यक्तिगत तौर पर जिम्मेदार हैं।

वहीं हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को धमकी देते हुए कहा था कि राज्य में राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ये धमकी पत्रकारों को एक साथ रिकॉर्ड किए गए फोन कॉल के जरिए दी गई। इसमें उसने कहा, “हम CM जय राम ठाकुर को भारतीय तिरंगा फहराने की इजाजत नहीं देंगे। कॉल में आगे कहा गया, “हिमाचल प्रदेश पंजाब का हिस्सा था और हम पंजाब में जनमत संग्रह की मांग कर रहे हैं।

एक बार जब हम पंजाब को मुक्त कर लेंगे, तो हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हम हिमाचल प्रदेश के उन क्षेत्रों पर कब्जा कर लें जो पंजाब का हिस्सा थे। खालिस्तानी समर्थक गुरपतवंत पन्नू की तरफ से रिकॉर्ड की गई एक रेंडम फोन कॉल इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें पन्नू सीएम मनोहर लाल को धमकी दे रहे हैं कि वो 15 अगस्त के दिन न घर से बाहर निकलें और न ही तिरंगा झंडा फहराएं। लोगों के मोबाइल पर फोन कॉल्स आ रही हैं। 

Around The Web

Uttar Pradesh

National