हत्यारोपी अभिषेक के दोस्त कार्तिक के खिलाफ केस दर्ज

  1. Home
  2. HARYANA

हत्यारोपी अभिषेक के दोस्त कार्तिक के खिलाफ केस दर्ज

हत्यारोपी अभिषेक के दोस्त कार्तिक के खिलाफ केस दर्ज


विजय नगर हत्याकांड में आरोपी अभिषेक उर्फ मोनू 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल जा चुका है। वहीं, अब पुलिस ने हत्याकांड में अभिषेक के दोस्त कार्तिक के खिलाफ केस दर्ज किया है। साथ ही मामले में साजिश रचने की धारा जोड़कर जांच पड़ताल तेज कर दी है। जांच अधिकारी ने अदालत में दाखिल रिमांड पेपर में भी जिक्र किया है।

जांच अधिकारी एवं थाना प्रभारी शिवाजी कॉलोनी इंस्पेक्टर बलवंत सिंह ने बताया कि मामले में सांपला निवासी प्रवीण ने केस दर्ज कराया था। जब पुलिस ने आरोपी अभिषेक उर्फ मोनू को गिरफ्तार किया तो प्रवीण ने एक और शिकायत दी। उसने शक जताया कि अभिषेक का दोस्त कार्तिक भी वारदात की साजिश में शामिल हो सकता है। ऐसे में केस के अंदर 120बी, 34 धारा जोड़ी गई। जांच अभी जारी है, लेकिन कार्तिक के खिलाफ अभी तक कोई सबूत नहीं मिला है।

उधर, हत्यारोपी अभिषेक के वकील कर्ण नारंग ने बताया कि पुलिस ने 1 सितंबर को आरोपी को अदालत में पेश किया। इसके लिए दाखिल अर्जी में बताया गया कि उत्तराखंड से रिवाल्वर बरामद करनी है। साथ ही उसके दोस्त कार्तिक की भी गिरफ्तारी होनी है। ऐसे में सात दिन का रिमांड चाहिए, जबकि 6 सितंबर को जब आरोपी को अदालत में पेश किया गया तो जांच अधिकारी ने बताया कि रोहतक से ही रिवाल्वर को बरामद कर लिया गया। आरोपी कार्तिक की भूमिका का कोई जिक्र नहीं किया। केवल यह कहा कि मामले की जांच जारी है। इससे पुलिस की जांच पर सवाल उठना लाजमी है। अदालत में पुलिस से एक-एक सवाल का जवाब मांगा जाएगा।
अभिषेक से मुलाकात के लिए लेनी होगी अदालत की मंजूरी
अभिषेक के दूसरे वकील मोहित वर्मा ने बताया कि सरकार ने कोरोना संक्रमण के चलते जेल में बंदियों से मुलाकात बंद कर रखी है। ऐसे में मंगलवार को सेशन जज राकेश यादव की अदालत में अर्जी दाखिल की गई, जिस पर अदालत बुधवार को फैसला सुनाएगी। मुलाकात करने के लिए अदालत की मंजूरी जरूरी है।
हत्यारोपी अभिषेक पहले बता रहा था कि उसने रिवाल्वर उत्तराखंड में छिपा रखी है। इसलिए अदालत में दाखिल अर्जी में पुलिस ने इस बात का जिक्र किया था। पुलिस ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की तो पता चला कि वह गुमराह कर रहा था। उसने रिवाल्वर जेएलएन के पास झाड़ियों में ही छिपा रखी थी। दूसरा, कार्तिक के खिलाफ अभी जांच जारी है।
-गोरखपाल राणा, डीएसपी मुख्यालय

Around The Web

Uttar Pradesh

National