सोनीपत में करोड़ों रूपये का साइबर फ्रौड करने वाले गिरफ्तार

करोड़ों रूपये का साइबर फ्रौड करने की घटना में संलिप्त पांच आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेशकर भेजा जेल
जिले के थाना साइबर सोनीपत की पुलिस ने धोखाधड़ी करने की घटना में संलिप्त पांच आरोपियों को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी लक्ष्मी उर्फ कीर्ति पत्नी सलेंदर निवासी हाथरस UP, राजपाल पुत्र रामेश्वर निवासी ईटावा UP, सलेश पुत्र बैजनाथ निवासी नॉएडा UP, अशोक पुत्र जगदम्बा निवासी सलेमपुर चौरा जिला बलिया UP व नरेंदर पुत्र नफे सिंह निवासी रोहणा जिला सोनीपत के रहने वाले है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि दिनांक 31 जुलाई 2022 को प्रदीप रस्तोगी सीनीयर जरनल मेनेजर ECE इंडस्ट्री दिल्ली रोड, सोनीपत ने थाना साइबर सोनीपत में शिकायत दी थी कि किसी नामपता नामालूम व्यक्ति ने हमारी कम्पनी के बैंक खाते से साइबर फ्रौड कर एक करोड़ नवासी लाख रुपयों का साइबर फ्रौड किया है। इस घटना का भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना साइबर सोनीपत में अभियोग दर्ज किया गया था।
थाना साइबर सोनीपत के इंचार्ज निरीक्षक राजीव ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियो की खोजबीन करते हुये घटना मे संलिप्त पांच आरोपियों लक्ष्मी उर्फ कीर्ति पत्नी सलेंदर निवासी हाथरस UP, राजपाल पुत्र रामेश्वर निवासी ईटावा UP, सलेश पुत्र बैजनाथ निवासी नॉएडा UP, अशोक पुत्र जगदम्बा निवासी सलेमपुर चौरा जिला बलिया UP व नरेंदर पुत्र नफे सिंह निवासी रोहणा जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार आरोपियों से 26 हजार रु, 17 फोन, 8 सिम, 67 चेक बुक, 21 पास बुक, 23 एटीएम कार्ड, 13 आधार कार्ड, 6 पेन कार्ड भी बरामद किये हैं। गिरफतार आरोपियों को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें
Haryana की नई Sapna Chaudhary Renu Sheoran
यूट्यूबर Armaan Malik की दोनों बीवियां एक साथ हुईं प्रेग्नेंट, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक
इस लेडी सिंघम के आगे सारी सुपर मॉडल फेल ! इंटरनेट पर लगाई आग