दुष्यंत चौटाला को केंद्र सरकार का झटका

  1. Home
  2. HARYANA

दुष्यंत चौटाला को केंद्र सरकार का झटका

yh


हरियाणा को केंद्र सरकार ने बड़ा झटका दिया है। हिसार में अब इंटरनेशनल एयरपोर्ट नहीं बनाया जाएगा। केंद्र सरकार ने संसद में एक प्रश्न पूछे जाने के दौरान यह खुलासा किया है। प्रश्न के जवाब में नागरिक उड्‌डयन मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई कि हिसार में UDAN योजना के तहत एयरपोर्ट बनाया गया है, लेकिन इसको इंटरनेशनल एयरपोर्ट नहीं बनाया जा रहा है।

IAH के लोगो की चल रही तैयारी
हिसार में बन रहे एयरपोर्ट के रनवे का काम लगभग पूरा हो चुका है। इसकी फाइनल लेयर बाकी है, जिसे चारदीवारी बनने के बाद बनाया जाएगा। ताकि कोई पशु रनवे पर आकर उसे खराब ना कर दे। चारदीवारी के लिए करीब 18 करोड़ का वर्क ऑर्डर जारी हो चुका है। अब चारदीवारी के अंदर इंटरनेशनल एविएशन हब (IAH) का लोगो लगाने की तैयारी चल रही है।

2023 मार्च तक पूरा होगा काम
हिसार में बन रहे महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट पर रनवे का काम मार्च 2023 तक पूरा होगा। रनवे पर फाइनल लेयर बनना बाकी है। इसकी डेड लाइन बढ़ाकर 31 मार्च कर की गई है। अक्टूबर 2020 में एयरपोर्ट के दूसरे चरण के कार्यों का शुभारंभ किया गया था। दूसरे चरण के तहत रनवे का विस्तार, पीटीटी, लिंक टैक्सी व एप्रन का निर्माण किया जाना है।

सात और जिलों में बनेंगे हेलीपैड
हरियाणा के डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा में सात और जिलों में हेलीपैड बनाने की घोषणा कर चुके हैं। चौटाला ने बताया कि हिसार, अंबाला, सिरसा, करनाल, भिवानी, नारनौल, पंचकूला जिले के पिंजौर सहित राज्य के कई स्थानों पर हवाई पट्टियां पहले से बनी हुई हैं। अब जींद, झज्जर, कैथल, सोनीपत, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र व रोहतक जिलों में चिन्हित स्थानों पर हेलीपैड बनाए जाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

समीक्षा कर चुके डिप्टी CM
डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने बताया कि हेलीपैड पर रात के समय लैंडिंग करवाने के लिए लाइट आदि का प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं। हाल ही में दुष्यंत चौटाला ने हिसार में निर्माणाधीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पर हैंगर बनाने, भिवानी व नारनौल में चल रहे फ्लाइंग इंस्टीट्यूट में युवाओं की ट्रेनिंग की समीक्षा की है।

hy

21 साल के दूल्हे ने 52 साल की दुल्हन से की शादी, बोली- हम इनको तीन साल से...

gt

Around The Web

Uttar Pradesh

National