गोहाना : राजकीय महाविद्यालय बड़ौता में रक्तदान शिविर में 21 प्राध्यापकों व विद्यार्थियों ने किया रक्तदान

  1. Home
  2. HARYANA
  3. GOHANA

गोहाना : राजकीय महाविद्यालय बड़ौता में रक्तदान शिविर में 21 प्राध्यापकों व विद्यार्थियों ने किया रक्तदान

gohana


बुधवार को राजकीय महाविद्यालय बड़ौता में एनसीसी की इकाई, राजनीति विज्ञान विभाग, एनएसएस के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 21 प्राध्यापकों व विद्यार्थियों ने रक्तदान करके दूसरों की जिंदगी बचाने को हाथ बढ़ाए। शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डा. प्रदीप कुंडू  और राजकीय महिला महाविद्यालय गोहाना के प्राचार्य शमशेर सिंह हुड्डा ने किया। एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट अनिल ने कहा कि रक्तदान महादान के महत्व को सभी को समझाना चाहिए। रक्त देने में किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता है। रक्तदान महादान है और रक्तदाता समाज और मानवता के अनमोल सेवक हैं। रक्त हमारे शरीर के सबसे आवश्यक तरल पदार्थों में से एक है, जो हमारे शरीर के सुचारु संचालन में मदद करता है। यदि शरीर अत्यधिक मात्रा में रक्त खो देता है, तो लोगों को घातक बीमारियां हो सकती हैं। रक्तदान करने वाले व्यक्ति दूसरे के जीवन रक्षक हैं। डा. मेहर सिंह ने कहा कि रक्तदान से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती है। स्टार रक्तदाता सुरेंद्र विस्वास ने कहा कि रक्तदान से हृदय संबंधी बीमारियों और दिल के दौरे की संभावना कम हो जाती है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National