ललित सिवाच ने गोद लिए गांव घड़वाल में पहुंचकर सुनी लोगों की समस्याएं

  1. Home
  2. HARYANA
  3. GOHANA

ललित सिवाच ने गोद लिए गांव घड़वाल में पहुंचकर सुनी लोगों की समस्याएं

ललित सिवाच ने गोद लिए गांव घड़वाल में पहुंचकर सुनी लोगों की समस्याएं


(K9 Media) -प्रशासन आपके द्वार आया है ताकि मौके पर ही समस्याओं का हो सके निवारण: उपायुक्त 

- होने वाला हर काम करवायेंगे प्राथमिकता के आधार पर, नहीं देंगे कोई झूठा आश्वासन

-उपायुक्त द्वारा गोद लिए गांव की कायापलट की ओर तीव्रता से बढ़ाये कदम 

-घड़वाल में 82 लाख रुपये की लागत के विकास कार्यों की प्रक्रिया प्रारंभ

गोहाना (सोनीपत), 18 सितंबर।उपायुक्त ललित सिवाच का उनके द्वारा गोद लिए गांव घड़वाल का दौरा ग्रामीणों के लिए सौगात से भरा रहा, जिसमें अधिकांश मांगों की मौके पर ही स्वीकृति दी गई। साथ ही उपायुक्त ने ग्रामीणों की पूर्ण संतुष्टिï के साथ उनकी समस्याओं की सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही समाधान के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए। 

उपायुक्त सिवाच ने घड़वाल में ग्रामीणों से सीधे रू-ब-रू होते हुए गंभीरता के साथ उनकी मांगों व समस्याओं की सुनवाई की। उन्होंने कहा कि प्रशासन खुद आपके द्वार आया है ताकि आपकी हर समस्या का निवारण आपके घरद्वार पर ही मिले। लोगों को कहीं जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी। सरकार के भी आदेश हैं कि अधिकारीगण गांवों में जायें। इस कड़ी में आज वे गांव में आये हैं। गांव में दो पंचायतें हैं जो उनके लिए बराबर है। यह प्रशासनिक कार्यक्रम है, जिसमें लोगों की समस्याओं का निवारण ही प्राथमिक है। 

उपायुक्त ने भरोसा दिलाया कि ग्रामीणों के जो कार्य हो सकते हैं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाया जाएगा। इसके लिए आवश्यकता हुई तो वे स्वयं चंडीगढ़ आला अधिकारियों से संपर्क करेंगे। किंतु किसी प्रकार का कोई झूठा आश्वासन नहीं देंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि यह सेमग्रस्त क्षेत्र है, जिसमें भूजल स्तर ऊंचा रहता है। इस कारण लोगों को जल भराव की समस्या से जूझना पड़ता है, जिसके समाधान के लिए प्रशासनिक स्तर पर हर संभव कदम उठाये जाते हैं। यदि लोग अपने ट्रैक्टरों की सहायता से पंपसैट के माध्यम से पानी निकालने को आगे आयेंगे तो तेल का खर्च प्रशासन वहन करेगा। 

इस दौरान ग्रामीणों ने उपायुक्त को मांगपत्र भी सौंपा, जिसमें शामिल अधिकांश मांगों को उन्होंने मौके पर ही स्वीकृति देते हुए संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। साथ ही ग्रामीणों ने अलग से भी एक-एक करके अपनी मांगे व समस्याएं उनके समक्ष प्रस्तुत की, जिनकी गंभीरता से सुनवाई करते हुए उपायुक्त ने समाधान का भरोसा दिया। 

82 लाख रुपये की लागत के विकास कार्यों की प्रक्रिया प्रारंभ:

उपायुक्त ललित सिवाच ने ग्रामीणों के मांगपत्र में शामिल मांगों का उल्लेख करते हुए बताया कि लगभग 82 लाख रुपये की लागत के विकास कार्यों को करवाने की प्रक्रिया प्रारंभ की जा चुकी है। इनमें गलियोंं का निर्माण, फिरनी का निर्माण, चौपाल की मरम्मत, पौंड की रिटर्निंग वॉल, शमशानघाट का शैड, स्कूल में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की व्यवस्था इत्यादि कार्य शामिल रहे। उन्होंने गढ़वाल से बनवासा तक नाले का निर्माण कार्य पूर्ण करवाने व सफाई करवाने तथा ओपन जिम निर्माण की स्वीकृति भी दी। साथ ही उन्होंने गांव में ट्रांसफार्मर को दुरुस्त करने, स्कूल वाली गली का निर्माण व स्कूल में शिक्षकों की कमी दूर करवाने के निर्देश भी दिए। 

पोलियो उन्मूलन अभियान के तहत पिलाई बच्चों को ड्रॉप्स:

बच्चों को पोलियो से संरक्षित रखने के लिए उपायुक्त ने गांव में विशेष पोलियो ड्रॉप्स अभियान का आगाज भी किया। उन्होंने उप-स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई। साथ ही ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया कि वे अपने 5 वर्ष की आयु तक के बच्चों को पोलियो की दवा जरूर पिलवायें, जो कि नि:शुल्क रूप से पिलाई जाती है। 

पैंशन व आवश्यक दस्तावेज संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए लगवायेंगे विशेष कैंप:

ग्रामीणों की मांग पर उपायुक्त ललित सिवाच ने गांव में अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में विशेष कैंप लगवाने के निर्देश दिए, जिसमें खासतौर पर पैंशन व जरूरी दस्तावेजों संबंधी समस्याओं का निपटारा किया जाए। परिवार पहचान पत्र तथा बीपीएल कार्ड व अन्य आवश्यक दस्तावेज बनवाने के लिए ग्रामीण इस कैंप का फायदा उठायें, जिसका आयोजन अति शीघ्र किया जाएगा। 

बिजली संबंधी समस्याओं की विशेष सुनवाई के लिए लगायेंगे बिजली दरबार: 

उपायुक्त ललित सिवाच के दौरे के दौरान ग्रामीणों ने बिजली संबंधी समस्याएं भी प्रस्तुत की, जिस पर उन्होंने गांव में अलग से बिजली दरबार के आयोजन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बिजली दरबार में बिजली संबंधी हर प्रकार की समस्याओं की सुनवाई की जाएगी, जिसमें बिजली बिलों को भी दुरुस्त किया जाएगा। 

फसल अवशेष न जलाने की उपायुक्त ने दिलाई शपथ:

उपायुक्त ललित सिवाच ने कटाई सीजन के दृष्टिïगत ग्रामीणों से अपील की कि वे फसल अवशेषों को न जलायें। उन्होंने कहा कि एनजीटी इस दिशा में विशेष निगरानी रख रखा है। प्रशासन की भी इस पर पैनी नजर है। कहीं भी फसल जलाते ही तुरंत सूूचना प्रशासन तक पहुंच जाती है, जिसके बाद आरोपी के विरूद्घ कड़ी कार्रवार्ह की जाती है। इसलिए किसान अपनी फसलों के अवशेषों का विशेष प्रबंधन करें, जिसके लिए कृषि यंत्र उपलब्ध हैं। घड़वाल के भी 20 लोगों को यह कृषि यंत्र दिए गए हैं। उन्होंने किसानों तथा उपस्थित जनसमूह को शपथ दिलाई कि वे फसलों के अवशेष नहीं जलायेंगे। इससे पर्यावरण प्रदूषित होता है और श्वांस रोगियों की समस्याएं बढ़ती हैं। उन्होंने कहा कि घड़वाल गांव रैड जोन में आता है। इसलिए ग्रामीण मिलकर संकल्प लें कि गांव को रैड जोन से बाहर निकालेंगे और गांव में फसल अवशेष जलाने की एक भी घटना नहीं होने दी जाएगी। इस दौरान उपायुक्त ने कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी का भी अवलोकन करते हुए किसानों को प्रोत्साहित किया कि वे इन यंत्रों का उपयोग करें। 

किसान सम्मान निधि के लिए केवाईसी करवायें:

उपायुक्त ललित सिवाच ने किसानों को प्रोत्साहित किया कि वे किसान सम्मान निधि योजना के तहत केवाईसी अवश्य करवायें। योजना के तहत किसानों को सम्मान राशि दी जाती है जिसका समय आ रहा है। यदि केवाईसी नहीं करवाई तो उन्हें सम्मान राशि नहीं मिल सकेगी। इसलिए निर्बाध रूप से किसान सम्मान निधि योजना का  लाभ हासिल करने के लिए केवाईसी अवश्य करवायें। 

अधिकारियों की बैठक लेते हुए प्रोत्साहन के साथ दिए दिशा-निर्देश: 

ग्रामीणों की सुनवाई उपरांत उपायुक्त ललित सिवाच ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों की बैठक लेते हुए ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संबंधिक विभागीय अधिकारीगण उनसे संबंधी समस्याओंं की समीक्षा करते हुए समयबद्घता के साथ समाधान करें। जिला प्रशासन की छवि पर कोई प्रश्नचिन्ह नहीं लगना चाहिए। आज की बैठक के सकारात्मक परिणाम ग्रामीणों को मिलने चाहिए। 

इस दौरान ग्रामीणों ने उपायुक्त ललित सिवाच व अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही अन्य प्रशासनिक व विभागीय अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर सीईओ जिला परिषद डा. सुशील मलिक, एसडीएम आशीष कुमार, बीडीपीओ रोहित, जिला राजस्व अधिकारी हरिओम अत्री, सिविल सर्जन डा. जयकिशोर, पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन प्रशांत कौशिक, तहसीलदार अजय कुमार, नायब तहसीलदार डा. प्रमोद कुमार, कृषि विभाग के उप-निदेशक डा. अनिल सहरावत, जिला शिक्षा अधिकारी कौशल्या आर्य, एक्सईएन धर्मबीर सिंह, सहायक कृषि अभियंता नवीन हुड्डïा व देवेंद्र कुहाड़, बीईओ जितेंद्र छिक्कारा, एसडीओ राजेंद्र मेहरा, एसडीओ अक्षय कुमार, एसडीओ धर्मवीर सिंह, कानूनगो अमरेंद्र दहिया, राजेश हुड्डïा तथा ग्रामीण मास्टर चेतराम, रतन सिंह, मेहर सिंह, रामफल, भलेराम, जगदीश दूहन, डा. दिलावर, कर्मबीर सिंह, हरकेश शर्मा, धनराम, अनूप सिवाच, धर्मपाल राणा आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Around The Web

Uttar Pradesh

National