Gohana: खेत से पानी की मोटर चोरी करने की घटना मे संलिप्त पांच आरोपियों को किया गिरफतार

(K9 Media) जिले के थाना सदर गोहाना की पुलिस ने गाँव कटवाल के खेतों से पानी की मोटर चोरी करने की घटना मे संलिप्त पांच आरोपियों को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी कृष्णा पुत्र श्रीकांत मुखिया निवासी पूर्णिया बिहार, रणजीत पुत्र राजेंदर निवासी अररिया बिहार, राजू पुत्र मनोज निवासी सहरसा बिहार, धीरज पुत्र विनोद निवासी अररिया बिहार व राहुल पुत्र पंचानंद सभी हाल निवासी लिवान जिला सोनीपत के रहने वाले है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि गत 26 सितम्बर को नरेंदर पुत्र कप्तान निवासी कटवाल जिला सोनीपत ने थाना सदर गोहाना में शिकायत दी थी कि आज दोपहर जब में अपने खेत में सिंचाई के लिए गया तो मैंने देखा मेरे ट्यूबवेल की मोटर किसी नामपता नामालूम व्यक्ति ने चोरी कर ली हैं। इस घटना का भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना सदर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया था।
अनुसंधान टीम मे नियुक्त HC कृष्ण ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियो की खोजबीन करते हुये घटना मे संलिप्त पांच आरोपियों कृष्णा पुत्र श्रीकांत मुखिया निवासी पूर्णिया बिहार, रणजीत पुत्र राजेंदर निवासी अररिया बिहार, राजू पुत्र मनोज निवासी सहरसा बिहार, धीरज पुत्र विनोद निवासी अररिया बिहार व राहुल पुत्र पंचानंद सभी हाल निवासी लिवान जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है। गिरफतार आरोपियों को न्यायालय मे पेश किया जायेगा।