sc\obc समाजों की महत्वपूर्ण बैठक: एस०सी०/ओबीसी० समाजों का एक संगठन तैयार किया गया

(K9 Media) गोहाना, के बैकवर्ड भवन गुढा रोड पर एस०सी०/ओबीसी० समाजों की एक अति महत्वपूर्ण बैठक हुई। ग़ौरतलब है कि पिछली बैठक 18 सितंबर, 2022 को थी , जिसमें निर्णय लिया गया था की पूरे एस०सी०/ओबीसी० समाजों का एक साझा संगठन तैयार किया जाए आज की बैठक में समाज का नामकरण भी किया गया तथा संगठन के पदाधिकारियों की घोषणा की गयी।आज इस बैठक आयोजन श्री प्रोफ़ेसर शमशेर भण्डेरी व सह संयोजन सुभाष भट्टी ने किया। मंच संचालन की भूमिका भी प्रोफ़ेसर शमशेर भण्डेरी ने बखुबी निभाई।बैठक में सर्वसम्मति से तहसील गोहाना के एस०सी/ ओबीसी० समाज का एक साझा संगठन " पिछड़ा वर्ग एवं अनूसूचित समाज सुधार महासभा गोहाना " का गठन किया गया, जिसमें सर्व सम्मति से हाथ उठवाकर श्री धुलाराम ( वरिष्ठ समाजसेवी) को अध्यक्ष चुना गया तथा महासचिव श्री मुख्तयार सिंह दांगी , कोषाध्यक्ष श्री सोमपाल सैन, उप-कोषाध्यक्ष डा० बलजीत बैरागी, सचिव जितेन्द्र जांगड़ा, आडिटर नरेश प्रजापति व सतीश जाले, कानूनी सलाहकार प्रदीप पांचाल व 15 उपाध्यक्ष चुने गये। 31 सक्रिय सदस्य चुने गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सुदंर कश्यप व श्री सुभाष वर्मा ने की। नवनिर्वाचित अध्यक्ष धुलाराम ने समाज सुधार से संबंधित अनेक बिन्दूओं पर अपने विचार रखे तथा समाज के लिए हमेशा तन, मन, धन से समाज की सेवा करने के लिए समाज को आश्वस्त किया। उन्होंने कहा की मैं इस दबे- कुचले समाज को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए हर सम्भव प्रयास करूगां।उन्होंने कहा की यह संगठन गैर राजनीतिक रहेगा तथा अवैतनिक होगा। संगठन का कोई भी पदाधिकारी संगठन के नाम पर राजनीति नहीं करेगा। उन्होंने समाज के लिए भविष्य की कुछ योजनाओं के बारे में कहा की संगठन जल्द ही इन समाजों के उन बच्चों को सम्मानित करेगा जो 2022 की वार्षिक परिक्षाओं में मैरिट में रहे हैं तथा खेलों में जिला स्तर पर व राज्य स्तरीय आयोजनों में स्थान बनाया है। आज इस मौके पर आजाद सिंह दांगी, अम्बेडकर संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष मंजीत दहिया, वैध रामफल,
राजपाल दरोगा, खेमचन्द, सुनील सैन, जगमहैन्दर, प्रवीण, रामफल प्रजापति,मुकेश प्रजापति, कन्हैया, संजीव स्वामी, शिव कुमार रंगीला, राधेश्याम बल्ला, मोनू सैन, बल्लू प्रधान, सत्यवान प्रजापति, नरेंद्र प्रजापति , पंकज प्रजापति आदि।