Gohana: डाकपाल पर 26 लाख रुपये से अधिक के गबन का आरोप .........

  1. Home
  2. HARYANA
  3. GOHANA

Gohana: डाकपाल पर 26 लाख रुपये से अधिक के गबन का आरोप .........

Gohana: डाकपाल पर 26 लाख रुपये से अधिक के गबन का आरोप .........


(K9 Media) गोहाना, गांव लाठ में भारतीय डाक विभाग की शाखा के डाकपाल पर 26 लाख रुपये से अधिक के गबन का आरोप लगा है। आरोप है कि उसने खाताधारकों से लेन-देन करते हुए गबन किया। वह खातों धारकों से रुपये ले लेता था, लेकिन विभाग में जमा नहीं कराता था। लगभग 13 साल में यह गबन किया, जिसकी विभागीय जांच चली हुई है। अधिकारियों का कहना है कि गबन की राशि बढ़ सकती है। विभाग के जिला अधीक्षक की शिकायत पर सदर थाना गोहाना में मुकदमा दर्ज किया गया।

डाक विभाग के अधीक्षक सुरेश कुमार ने पुलिस को बताया कि गांव बरोदा निवासी संदीप कई साल तक गांव लाठ स्थित विभाग की शाखा में डाकपाल रहा। उसने मई, 2008 से अक्तूबर 2021 तक खाताधारकों के खातों से लेनदेन करते हुए गबन किया। वह ग्राहकों से रुपये लेता और विभाग के खाते में जमा नहीं कराता। पीड़ितों की शिकायत और ऑडिट से यह मामला उजागर हुआ। वर्ष 2021 में गबन का पता चलने के बाद विभागीय जांच की गई। शुरुआत की जांच में 24,85,000 रुपये का गबन सामने आया था। अधिकारियों ने बारीकी से रिकॉर्ड को खंगाला तो गबन की यह राशि बढ़कर 26,24,000 रुपये पहुंच गई है। विभाग की जांच अब भी जारी है। अधिकारियों ने गबन की राशि और बढ़ने की बात कही है। अधीक्षक की शिकायत पर सदर थाना गोहाना में मुकदमा दर्ज किया गया। अब पुलिस भी गबन मामले में अपने स्तर पर जांच करेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National