Gohana: घर के बाहर गली में खड़ी इको गाड़ी हुई चोरी

(K9 Media) शहर से सटे गांव गढ़ी सराय नामदार खां से इको चोरी कर ली गई। ग्रामीण की शिकायत पर शहर थाना गोहाना में मामला दर्ज किया। ग्रामीण गोपाल ने पुलिस को बताया कि उसने इको ले रखी है और वह सवारी ढोता है। 15 सितंबर की रात को उसने इको को घर के बाहर गली में खड़ी की थी। वह अगले दिन सुबह घर से बाहर निकला तो इको नहीं मिली। उसने अपने स्तर पर तलाश की लेकिन सुराग नहीं लगा। सोमवार को उसने पुलिस को शिकायत दी। गोहाना में अलग-अलग जगह से दो मोटरसाइकिल भी चोरी कर ली गई।