Gohana: पुलिस ने मोटर साइकिल चोर को मोटरसाइकिल समेत किया गिरफतार

(K9 Media) जिले के थाना सदर गोहाना की पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर को मोटर साइकिल समेत गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी रविंदर उर्फ बुचा पुत्र सत्यवान निवासी बामला जिला भिवानी का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि गत 21 सितम्बर को थाना सदर गोहाना में न्युक्त HC विकास अपनी पुलिस टीम के साथ डबल नहर पुल बलि ब्राह्मणा पर नाकाबन्दी किये हुए था की एक स्प्लेंडर मोटर साइकिल पर एक व्यक्ति सामने से आता हुआ दिखाई दिया जिसको रुकने का ईशारा किया तो वह मोटर साइकिल छोड़कर भागने लगा जिसको पुलिस पार्टी ने काबू कर नामपता पूछा तो उसने अपनी पहचान रविंदर उर्फ बुचा पुत्र सत्यवान निवासी बामला जिला भिवानी के रूप में दी और प्रारम्भिक पूछताछ करने पर अपने किये अपराध की स्वीकारोक्ति करते हुये बताया की मैंने यह मोटर साइकिल सेक्टर 6 बहादुरगढ़ से दिनांक 17 सितम्बर को चोरी की है व मैंने एक और मोटर साइकिल गाँव निंदाना जिला रोहतक से गत 3-4 सितम्बर की रात को चोरी की थी जो मैंने बली ब्राह्मणा के मंदिर परिसर में छुपा रखी है। इस घटना का भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना सदर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया।
थाना सदर गोहाना की अनुसन्धान टीम में नियुक्त HC विकास ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपी रविंदर उर्फ बुचा पुत्र सत्यवान निवासी बामला जिला भिवानी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी से चोरीशुदा दोनों मोटर साइकिल भी बरामद कर ली है। गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।