Gohana: फंदे पर लटका मिला था युवक का शव, परिजनों ने जीजा-साली सहित चार पर लगाया हत्या का आरोप

(K9 Media)
गोहाना के देवीपुरा निवासी कुलदीप ने दी शिकायत में बताया कि उसके बेटे अंकित को 25 दिन पहले एक महिला सुमन बहला-फुसलाकर रोहतक ले आई थी। एक सप्ताह बाद जब उसने बेटे अंकित से संपर्क किया तो उसने कहा कि सुमन, उसका जीजा जोगेंद्र, सुमन की मां व सुमन की बहन उसे तंग कर रही हैं।
रोहतक के सुखपुरा चौक पर 10 दिन पहले हुई गोहाना के युवक की संदिग्ध मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतक अंकित के परिजनों ने गोहाना की ही एक महिला, उसके जीजा सहित चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक गोहाना के देवीपुरा निवासी कुलदीप ने दी शिकायत में बताया कि उसके बेटे अंकित को 25 दिन पहले एक महिला सुमन बहला-फुसलाकर रोहतक ले आई थी। एक सप्ताह बाद जब उसने बेटे अंकित से संपर्क किया तो उसने कहा कि सुमन, उसका जीजा जोगेंद्र, सुमन की मां व सुमन की बहन उसे तंग कर रही हैं। वह अपनी पत्नी के साथ रोहतक आया, लेकिन अंकित ने पहचानने से इनकार कर दिया था। उन्होंने सोचा कि अंकित मानसिक तनाव में है। 13 सितंबर को अंकित ने अपनी मां के नंबर पर कॉल की। वह डरा-सहमा लग रहा था। उसकी मां ने बात की तो वह जोर-जोर से रोने लगा। इसके बाद फोन कट गया। अगले दिन सूचना मिली कि अंकित ने सुखपुरा चौक के नजदीक मकान में फांसी लगा ली है। वह मौके पर पहुंचा, जहां दो मोबाइल फोन व एक बैंक की पासबुक पड़ी थी। उसे शक है कि आरोपियों ने पहले अंकित की हत्या की फिर शव फंदे पर लटका दिया।
पहले आत्महत्या की कार्रवाई, अब हत्या का केस दर्ज
पुलिस ने मामले में 14 सितंबर को परिजनों के बयान दर्ज कर आत्महत्या करने की कार्रवाई की थी, लेकिन अब मृतक के पिता ने हत्या का आरोप लगाया है। सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देशराज का कहना है कि हत्या का केस दर्ज कर छानबीन कर रहे हैं। अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।