GVM Gohana: देश को अखंड बनाना है तो अपनी भाषा को आगे लाना होगा

(K9 Media) देश को अखंड बनाना है तो अपनी भाषा को आगे लाना होगाः- अशोक बत्रा
विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान से सम्बद्ध गीता विद्या मंदिर, गोहाना में प्राचार्य श्री अश्विनी कुमार की अध्यक्षता में हिन्दी सप्ताह समारोह का आज समापन किया गया। इस उपलक्ष्य में सप्ताह भर हिन्दी भाषा के महत्व तथा गौरव से अवगत कराने हेतु विभिन्न गतिविधियाँ चली। गतिविधियों में सुलेख, कविता वाचन, प्रश्नमंच, पोस्टर, पेंंिटग, स्लोगन, वाद-विवाद, कथा वाचन, नृत्य, लघुनाटिका, भजन गायन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया।
सुलेख में कक्षा पहली से 12वीं के 177 विद्यार्थियों ने कक्षा के वर्ग के अनुसार प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाद-विवाद में कक्षा 8वींे से उमंग, लक्ष्य, सिया, प्रतिज्ञा प्रथम, छठी से पावनी, जीविका, ऐंजल और योगिता द्वितीय रही। पोस्टर, पेंंिटग तथा स्लोगन में मधु, काजल, याचना प्रथम, अनुभव, ध्रुव, इंदु द्वितीय, पूर्वा, सुनैना, ईशा तृतीय रहे। भजन में रशमी, खुशी तथा नृत्य में अंशिका व राधिका अव्वल रही। प्रश्नमंच में दयानंद सदन प्रथम तथा विवेकानंद सदन - द्वितीय रहा। इन सभी विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रुप में हिन्दी भाषाविद् माननीय डाॅ. अशोक बत्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि यदि देश को अखंड बनाना है तो अपनी भाषा को आगे लाना होगा। अपनापन, प्रेम और भावनात्मक जुड़ाव निज भाषा के मूल में ही बसता है।
मंच संचालन कक्षा 12वीं-सी से रीतिका एवं आचार्य सीमा रानी ने किया। कार्यक्रम का संयोजन मीना यादव व देवेन्द्र जी ने संयुक्त रूप से किया तथा कमलेश गर्ग व नीलम जी का विशेष योगदान दिया।
विद्यालय के अध्यक्ष श्री परमानंद जी ने हिन्दी दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए मुख्य अतिथि, एवं समस्त सदस्यों का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री सुरेन्द्र गर्ग, आचार्य पवन कुमार, ललित कुमार, दीपक कपूर, अनिल शर्मा, इंदु वर्मा, प्रोमिला हुड्डा, मन्नु दूहन, मोहित कुमार, रचना सिं3sगला एवं अन्य आचार्यगण उपस्थित रहे।