पानीपत रिफाइनरी की पाइप लाइन से वाल्व लगा कर किया तेल चोरी

  1. Home
  2. HARYANA
  3. GOHANA

पानीपत रिफाइनरी की पाइप लाइन से वाल्व लगा कर किया तेल चोरी

पानीपत रिफाइनरी की पाइप लाइन से वाल्व लगा कर किया तेल चोरी


पानीपत रिफाइनरी की पाइप लाइन से वाल्व लगा कर किया तेल चोरी
-गांव शामड़ी के खेतों में लगाई गई थी लाइन में वाल्व
गोहाना: 
 पानीपत रिफाइनरी की पाइप लाइन से तेल चोरी कर लिया गया। गांव शामड़ी के खेतों से करीब पांच फुट नीच से गुजर रही पाइप लाइन में करीब दो इंच की वाल्व लगा कर तेल चोरी किया जा रहा था। गार्ड को इस बारे में पता चलने पर अधिकारियों को सूचित किया। इंडियन आयल कार्पाेरेशन के उत्तरी क्षेत्र के अधिकारी मौके पर पहुंचे और लाइन की मरम्मत करवा कर वाल्व को हटाया। सहायक निरीक्षण अभियंता रवि राज की शिकायत पर सदर थाना गोहाना में मामला दर्ज किया गया।
 उत्तर क्षेत्रीय पाइप लाइन इंडियन आयल कार्पाेरेशन द्वारा पानीपत से रेवाड़ी के बीच कच्चे तेल की सप्लाई के लिए पाइप लाइन दबाई गई है। यह पाइप लाइन क्षेत्र के गांव शामड़ी के खेतों से होकर गुजरती है। लाइन जमीन में करीब पांच फुट की गहराई पर दबाई गई है। चोरों द्वारा गांव शामड़ी में चैनल 30.758 के निकट पाइप लाइन में वाल्व लगा कर लाइन से तेल चोरी किया जा रहा था। चोरों द्वारा शामड़ी-चिड़ाना मार्ग से करीब दो सौ मीटर दूर खेत में पाइप लाइन पर वाल्व लगाई गई थी। वाल्व से अलग से पाइप वेल्ड कर रखी थी, जिससे तेल चोरी किया जाता था। यह वाल्व कब लगाई गई और तेल कब से चोरी किया जा इस बारे में फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता है। लाइन के गार्डों ने वाल्व का पता लगने के बाद इंडियन आयल कार्पाेरेशन के पानीपत स्थित कार्यालय में सूचना दी। वहां से कार्पोरेशन के रवि राज अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने पाइप लाइन से वाल्व को हटा कर उसकी मरम्मत करवाई। रवि राज की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National