बिछाई गई टाइलें तो उखाड़ दी लेकिन सडक़ नहीं बनाई 

  1. Home
  2. HARYANA
  3. GOHANA

बिछाई गई टाइलें तो उखाड़ दी लेकिन सडक़ नहीं बनाई 

बिछाई गई टाइलें तो उखाड़ दी लेकिन सडक़ नहीं बनाई 


बिछाई गई टाइलें तो उखाड़ दी लेकिन सडक़ नहीं बनाई 
गांव बरोदा में करीब 100 मीटर की दूरी में गोहाना-जुलाना मार्ग का निर्माण अधूरा 
सडक़ निर्माण के लिए डाल रखी है मिट्टी, कीचड़ से सराबोर रास्ते से वाहन चालक व ग्रामीण परेशान  
गोहाना : अरुण कुमार 
गांव बरोदा में बीच वाले बस अड्डे पर करीब 100 मीटर की दूरी में गोहाना-जुलाना मार्ग का निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है। इस सडक़ का नए सिरे सेनिर्माण शुरू होने से पहले यहां सीमेंट की मोटी टाइलें बिछाई गई थी। ग्रामीणों का कहना है कि करीब बिछी हुई टाइलें तो उखाड़ दी गई लेकिन अब तक सडक़ का निर्माण पूरा नहीं किया गया है। टाइलें उखाड़े जाने के बाद यहां रास्ते पर भारी मात्रा में कीचड़ जमा रहने लगा है। इस कारण वाहन चालकों और ग्रामीणों को भारी परेशारी का सामना करना पड़ रहा है।
पीडब्ल्यूडी बीएंडआर विभाग द्वारा गोहाना-जुलाना मार्ग का विस्तारीकरण किया जा रहा है। विस्तारीकरण में सडक़ की चौड़ाई 18 फुट से बढ़ाकर 24 फुट की गई है। यह कार्य पिछले करीब 2 साल से भी अधिक समय से चल रहा है। विभाग द्वारा विस्तारीकरण के साथ सडक़ का नए सिरे से निर्माण करवाया जा रहा है। गांव बरोदा में बीच वाले बस अड्डे पर करीब 100 फुट की दूरी में इस सडक़ का निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है। ग्रामीण प्रवीन, जोगेंद्र और नरेश के अनुसार जहां पर सडक़ का निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है यहां पहले सीमेंट की मोटी टाइलें बिछाई गई थी। विभाग द्वारा करीब सप्ताहभर पहले टाइलों को उखाडक़र यहां मिट्टी डलवाई गई थी। रामकिशन, राजेंद्र खासा और रवि ने बताया कि इस जगह पर मिट्टी डालने का काम भी पूरा हो चुका है। इसके बावजूद भी  विभाग द्वारा सडक़ का निर्माण पूरा नहीं करवाया गया है। काला और प्रकाश ने बताया कि इस 100 मीटर की कच्ची जगह में भारी मात्रा में कीचड़ जमा रहने लगा है। इस कारण इस मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों और ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव के लोगों ने पीडब्ल्यूडी बीएंडआर विभाग से गांव में सडक़ का निर्माण जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की है। 
---------------------
गांव बरोदा में जिस जगह पर सडक़ का निर्माण अधूरा है वहां पर पत्थर डलवाए जाएंगे। इसके बाद पत्थरों के ऊपर रोड़ी और तारकोल की परत बिछाई जाएगी। इस बारे ठेकेदार को कह दिया गया है। आगामी 1 या 2 दिन में ही इस काम को पूरा करवा दिया जाएगाा।
-सुमित, एसडीओ, पीडब्ल्यूडी बीएंडआर विभाग गोहाना 

Around The Web

Uttar Pradesh

National