गोहाना : कबाड़ी की दुकान से नकदी चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
शहर थाना गोहाना की पुलिस ने कबाड़ी की दुकान से नकदी चोरी करने की घटना में संलिप्त आरोपित मुगलपुरा कालोनी के गौरव को गिरफ्तार किया। न्यायालय के आदेश पर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया। विकास नगर के श्याम सुंदर ने छह सितंबर को पुलिस को शिकायत दी थी कि रात के समय उसकी कबाड़ी की दुकान से नकदी चोरी कर ली थी। चोर सीसीटीवी का डीवीआर भी ले गए थे। पुलिस ने आरोपित गौरव को गिरफ्तार किया और उससे ढाई हजार रुपये बरामद किए।